हल्की बारिश व बूंदा-बांदी से खुशनुमा हुआ मौसम

मौसम के बदले मिजाज की असर से बुधवार की सुबह हुई हल्की बारिश व बूंदा-बांदी मौसम खुशनुमा हो गया है. तेज पूरवा हवा के साथ बारिश होने लोगों को कहर बरपाती गर्मी से राहत मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:04 PM

मधुबनी. मौसम के बदले मिजाज की असर से बुधवार की सुबह हुई हल्की बारिश व बूंदा-बांदी मौसम खुशनुमा हो गया है. तेज पूरवा हवा के साथ बारिश होने लोगों को कहर बरपाती गर्मी से राहत मिली. दिनभर आकाश में घना बादल छाये रहने से लोग सुकून महसूस कर रहे हैं. बुधवार की सुबह बारिश होने से सड़कें वीरान दिखी. वाहनों का परिचालन भी प्रभावित होता दिखा. सड़कों पर इक्के-दुक्के वाहन ही नजर आये. रहा है. नतीजतन जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दुकानें तो खुली थी. लेकिन ग्राहक कहीं नजर नहीं आ रहे थे. पूसा समस्तीपुर के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले दो चार दिनों तक जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आकाश में बादल छाये रहेंगे. तेज पूरवा हवा चलने का भी पूर्वानुमान है. जगह-जगह सड़कों पर पानी जमा होने से बढ़ी परेशानी बारिश होने से शहर के कई जगहों व जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सप्ता-मधुबनी सड़क से गुजर रहे अमित कुमार, प्रमोद साहु, विनोद प्रसाद ने कहा कि हल्की बारिश से ही सड़कें कीचड़मय हो गयी है. जिससे होकर वाहन की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. मानूसन पूर्व बारिश में ही जब यह स्थिति है तो बरसात के मौसम में क्या स्थिति होगी इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. आम व सब्जी की फसल को होगा लाभ बारिश होने से आम, लीची व सब्जी की फसल को लाभ होगा. कारण बारिश होने से जहां जमीन में नमी की मात्रा बढ़ गयी है वहीं आम (फल) पूरी तरह धुलकर रोग व कीट मुक्त हो गये हैं. कृषि विशेषज्ञ प्रकाश कुमार ने कहा है कि बारिश का क्रम थमने के बाद खासकर सब्जी की फसल की देखभाल करना जरूरी है. उन्होंने किसानों को बारिश के बाद सब्जी की अन्य दवा का छिड़काव करना चाहिए. ताकि मंजर कीट व रोग मुक्त रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version