Loading election data...

15 करोड़ की लागत से औद्योगिक प्रांगण के पेपर मिल स्थल पर बनेगा प्लग एंड प्ले शेड

औद्योगिक प्रांगण में परिसर वर्षों से अभिश्राप बनी पेपर मील स्थल अब व्यवसायियों के लिए बरदान साबित होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:49 PM
an image

झंझारपुर. औद्योगिक प्रांगण में परिसर वर्षों से अभिश्राप बनी पेपर मील स्थल अब व्यवसायियों के लिए बरदान साबित होने वाला है. मंत्री नीतीश मिश्र की पहल पर नये कलेवर में अब झंझारपुर का औद्योगिक एरिया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर हो गया है. विदित हो कि चार दशक पूर्व इसकी शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा के द्वारा पेपर मील की स्थापना के लिए पहल कर निर्माण कार्य शुरू कराया. लेकिन कुछ तकनीकी कारण से निर्माण कार्य अधूरा रह गया. पेपर मील खंडहर भवन उनके पुत्र व वर्तमान उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसे एक चैलेंज रूप में लिया. जर्जर भवन की जगह 15 करोड़ की लागत से प्लग एंड प्ले शेड निर्माण कराने पहल की. अब ये साकार होते दिख रहा है. बिहार सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसका टेंडर निकाला है. 30 जुलाई तक टेंडर डाली जा रही है. एक अगस्त को टेंडर खुलेगा. 9 माह की अवधि में कार्य पूरा करने का निर्देश है. यह उद्योग विभाग की अनोखी स्कीम है. बिजली पानी और भवन बना कर सरकार दे रही है.

दो शेड का निर्माण होगा

अभी दो शेड एरिया बनेगा. जिसका कुल एरिया 52742 स्क्वायर फुट है. जिसमें एक शेड 39062 स्क्वायर फुट एवं दूसरा 13680 स्क्वायर फुट होगा. साथ ही 1614 स्क्वायर फुट व 1614 स्क्वायर फुट का दो टॉयलेट वार्ड (कुल 3228 स्क्वायर फुट ) भी बनेगा. जहां उद्योग में कार्यरत लोगों को पानी और शौचालय की स्वच्छता के साथ सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version