Loading election data...

Madhubani News. लाभार्थी को मिशन एक सौ दिन में बनाना है पीएम आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मधुबनी में ''''हंड्रेड डेज'''' के अंदर गरीबों का घर बनेगा. इसके तहत मधुबनी जिले को 14 हजार 530 लोगों का आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:49 PM

Madhubani News. मधुबनी. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मधुबनी में ””””””””हंड्रेड डेज”””””””” के अंदर गरीबों का घर बनेगा. इसके तहत मधुबनी जिले को 14 हजार 530 लोगों का आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है. यानी किसी भी परिस्थिति में ””””””””हंड्रेड डेज”””””””” वाले मिशन को धरातल पर पूरा करना है. वहीं 13 हजार 724 लाभार्थियों का जियोटैंग कर प्रथम किस्त की राशि खाते में भेजी गई है. इस अवधि में आवास को पूर्ण कर लेना है. इस मिशन की पूरी कार्य योजना से सरकार ने डीएम और डीडीसी को भी अवगत कराया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को अपना आवास उपलब्ध कराया जाता है. वर्ष 2024-25 में जिले के सभी 21प्रखंडों में 14 हजार 510 लाभुकों के चयन के बाद जिओ टैगिंग का कार्य किया गया है. अब तक 13 हजार 724 लाभुकों का जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण कर प्रथम किस्त की राशि लाभुकों के बैंक खाते में भेज दिया गया है. मिशन एक सौ दिन में बनाना है घर सरकार के इस सकारात्मक पहल से लाभुकों को सौ दिनों के अंदर अपना आशियाना होगा. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने मिशन हंड्रेड डेज के तहत समय-सीमा का निर्धारण कर डीएम और डीडीसी को विस्तृत गाइडलाइन से अवगत कराया है. बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मधुबनी जिले को 14 हजार 510 आवास का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है. इसे लेकर सभी प्रखंडों में लाभुकों का निबंधन तो जिला स्तर से स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सभी योग्य लाभुकों को प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया. साथ ही एक सौ दिनों के अंदर संबंधित आवासों को पूर्ण कराया जाना है. आवास सॉफ्ट पर होगा पूरा काम योग्य लाभुकों से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर प्रखंड स्तर से लाभुकों का आवास सॉफ्ट पर निबंधन कराया गया है, जिसे जिला स्तर से आवास स्वीकृति के लिए अग्रसारित किया था. निबंधन के दौरान लाभुकों से प्राप्त आधार संख्या, बैंक खाता और मनरेगा जॉब कार्ड की गहनता से जांच की गई. ताकि लाभुकों को सहायता राशि का भुगतान सहजता से किया जा सके. बताया गया है कि स्वीकृति के बाद लाभुकों को 90 दिनों के समतुल्य अकुशल मजदूरी का भुगतान मनरेगा योजना से हो सके, इसके लिए पीओ और रोजगार सेवक से सहयोग और समन्वय स्थापित किया जा रहा है. लाभार्थी को दिया गया है पहली किस्त की राशि ज़िले में गरीब लोगों को घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें से 13 हजार 724 लोगों के बैंक खातों में पहली क़िस्त की 40 हजार रकम भेज दी गई है. सभी लाभार्थियों को ज़िलाधिकारी ने स्वीकृति पत्र भी दिए हैं . सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हुए सभी को 100 दिनों के भीतर अपने घर का निर्माण कार्य पूरा कर लेना है. क्या कहते हैं अधिकारी आवास योजना के सहायक लेखा पदाधिकारी बाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मधुबनी को कुल 14,510 आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है. जिसमें से 13 हजार 724 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर प्रथम किस्त की राशि उनके खाते में भेज दी गई है. लाभुकों को मिशन सौ दिन में आवास का निर्माण पूरा करना है. इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version