पीएम मुद्दे की बात नहीं करते हैं : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 10 सालों में जनता को ठगने का काम किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:47 PM

कलुआही. कलुआही हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 10 सालों में जनता को ठगने का काम किया है. पिछले 10 सालों से सांसद एवं विधायक उनका, सरकार उनकी, फिर भी गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. आज देश की सबसे बड़ी ज्वलंत मुद्दा है गरीबी, बेरोजगारी, पलायन. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इस मुद्दे की बात नहीं करते हैं. मधुबनी और बेनीपट्टी के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में भारी संख्या में वोट देकर जिताया लेकिन इसके बदले उन्होंने न तो एक इंडस्ट्री लगाया और न ही रोजगार एवं विकास हुआ. जनता ने उन पर भरोसा किया था. लेकिन इसके बदले जनता का कटोरा आज भी खाली है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी आज तक जो भी वादे किये उसमें एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो गरीब परिवारों को दो सौ यूनिट बिजली फ्री एवं गैस सिलेंडर 500 में दिया जाएगा. इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के लिये आशीर्वाद मांगा. वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आज संविधान को बदलना चाहती है. आरक्षण को खत्म करना चाहते है. संविधान को बचाने की जरुरत है. कार्यक्रम को अली अशरफ फातमी, ललित यादव, बीमा भारती, राम अवतार पासवान, उमाकांत यादव, राजद के महिला सेल के जिला अध्यक्ष रेणु देवी, शम्भु यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मंच संचालन पूर्व प्रमुख जीवछ यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version