Madhubani News :सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन देने को ले लगाया जाएगा पोल व तार

Madhubani News :किसानों को खेत तक मोटर से पानी पहुंचाने को लेकर बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 4:12 AM
an image

Madhubani News : किसानों को खेत तक मोटर से पानी पहुंचाने को लेकर बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी डिविजन के तहत करने वाले सभी 11 प्रखंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर पावर कंपनी द्वारा संवेदक बहाल किया जाएगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो.अरमान ने कहा कि किसानों को पटवन को लेकर उसके खेत तक बिजली देना है. इसे लेकर विभाग द्वारा सर्वे का काम कर लिया गया है. जिस जगह पर पहले से सभी संसाधन लगा हुआ है. उस जगह के लिए जितने किसानों ने आवेदन दिया था उसको कनेक्शन देने का काम चालू है. लेकिन जिस जगह पोल तार व ट्रांसफॉर्मर लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा. उसे लेकर मुख्यालय को जानकारी दे दिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अभी 800 किसानों को बिजली का कनेक्शन देने को लेकर आवेदन मिला है. सर्वे से पता चला है कि लगभग 600 किसानों को कनेक्शन देने के लिए पोल तार के साथ ट्रांसफार्मर भी लगाना पड़ेगा.

अगस्त महीने में शुरू होगा पोल लगाने का काम

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक चयनित जगहों पर पोल तार लगाने का काम शुरू होने की संभावना है. अभी बारिश का समय होने के कारण पोल लगाने में परेशानी होगी. इस वजह से काम को रोक दिया गया है. किसानों को बिजली का कनेक्शन देने के लिए लगभग 500 पोल के साथ ही चार हजार किलोमीटर तार भी लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगले महीने से सभी जगह चयनित संवेदक द्वारा काम शुरू हो जाएगा.

Exit mobile version