चुनाव को लेकर पुलिस कर रही वाहनों की जांच
लोकसभा चुनाव को लेकर पंडौल व सकरी थाना क्षेत्र में वाहन जांच की जा रही है. वाहन जांच के दौरान हेलमेट, गाड़ी के कागजात, डीएल की जांच की जा रही है.
सकरी . लोकसभा चुनाव को लेकर पंडौल व सकरी थाना क्षेत्र में वाहन जांच की जा रही है. वाहन जांच के दौरान हेलमेट, गाड़ी के कागजात, डीएल की जांच की जा रही है. गाड़ी से संबंधित कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट व जूते पहनकर नहीं चलने वाले यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. जांच में पुलिस सभी वाहनों की तलाशी ले रही है. पंडौल रेलवे स्टेशन के समीप कमलपुर हॉल्ट के पास पंडौल-रामपट्टी मुख्य सड़क पर वाहन जांच के दौरान एएसआई अभिजीत कुमार ने कहा है कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में वाहन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है