Madhubani News.. बासोपट्टी. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के महथौर चौक स्थित विनोद यादव की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था. जिसकी गुप्त सूचना बासोपट्टी पुलिस को मिली. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस जब महथौर चौक पहुंची तो देखा कि चारों अपराधी एक दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा है. पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगे. जिसे पुलिस बल की सहायता से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी लेने पर शिवा कुमार यादव के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शिवा कुमार यादव, राम विवेक यादव और सुमित कुमार के रूप में की गई है. वहीं एक आरोपी की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महथौर गांव निवासी मकसूद अंसारी के रूप में की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बाइ भी बरामद किया गया है.इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है