Crime News. डायल 112 की पुलिस ने जाति सूचक बात कहकर छात्र को डंडे से की पिटाई

खंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय शिवौल में अध्यनरत एक छात्र को पतौना थाना के डायल 112 की पुलिस ने मारपीट कर छात्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. छात्र का सिर फट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:37 PM

Crime News. बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय शिवौल में अध्यनरत एक छात्र को पतौना थाना के डायल 112 की पुलिस ने मारपीट कर छात्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. छात्र का सिर फट गया. परिजनों ने छात्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी ले गये. मिली जानकारी के अनुसार रथौस गांव निवासी रामजतन राम के पुत्र विकास कुमार विद्यालय में परिचय पत्र लाने गया था. जब वह कार्यालय से बाहर निकाला तो अचानक विद्यालय परिसर में 112 की पुलिस गाड़ी आ गई. इस दौरान 112 की पुलिस ने छात्र से नाम पूछा. जब उसने विकास राम बताया तो जाति सूचक बात करते हुए सिर पर डंडा चला दी. जिससे छात्र का सिर फट गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र नवमी कक्षा में पढ़ाई करता है. सिर से खून गिरते देख 112 डायल की पुलिस तत्काल भाग गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों और छात्रों ने स्कूल में हो हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. जिससे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. गंभीर रूप से घायल विकास कुमार ने बताया कि कार्यालय से बाहर निकले तो नाम पूछते ही सीधा डंडा से सिर पर मार दिया. विद्यालय प्रधान ने कहा कि पुलिस विद्यालय में क्यों आई थी. इसकी कोई सूचना मुझे नहीं है. मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया अमजद परवेज ने घटना की जानकारी लेते हुए कहा कि विद्यालय में किस कारण पुलिस आयी थी. इसकी जांच होनी चाहिए. बच्चों को क्यों पीटा गया. साथ ही पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि डायल 122 की पुलिस क्षेत्र को तबाह कर दिया है. बिना वजह से खेत खलियान घर जाने वाले लोगों को चालान काट दे रही है. चौक चौराहे पर बैठने पर भी कार्रवाई कर रही है. घटना की सूचना डीएसपी निशिकांत भारती को दी गई है. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version