14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News. साहरघाट डायल-112 की पुलिस ने युवक को मारपीट कर किया जख्मी

स्थानीय थाना के बसैठ डीकेबीएम एसएच 75 मुख्य सड़क में बुधवार की सुबह लोहा पुल से उत्तर गाय लेकर जा रहे एक युवक के साथ साहरघाट थाने के डायल 112 की पुलिस द्वारा मारपीट की गई. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Crime News. बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के बसैठ डीकेबीएम एसएच 75 मुख्य सड़क में बुधवार की सुबह लोहा पुल से उत्तर गाय लेकर जा रहे एक युवक के साथ साहरघाट थाने के डायल 112 की पुलिस द्वारा मारपीट की गई. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को परिजनों ने इलाज के लिये डीएमसीएच ले गये. जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों से उसे पीएमसीएच पटना के लिये रेफर कर दिया है. उधर साहरघाट थाना की डायल-112 पुलिस टीम के खिलाफ बसैठ में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मारपीट की घटना से आक्रोशित ग्रामीण साहरघाट थाना के डायल-112 की टीम में शामिल जवानों पर कार्रवाई और जख्मी के इलाज के लिये मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण उग्र हो उठे. बसैठ चौक के पास डीकेबीएम एसएच-75 और एसएच-52 दोनों सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस पदाधिकारियों के साथ बसैठ पहुंचकर उग्र ग्रामीणों से वार्त्ता का प्रयास की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे. जिसके बाद बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती अन्य थानों की पुलिस के साथ बसैठ पहुंचे. जैसे ही एसडीपीओ बसैठ पहुंचे कि ग्रामीण और उग्र होकर नारेबाजी करने लगे. वार्त्ता के क्रम में उग्र लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. बेनीपट्टी थाना और डायल-112 के वाहनों के शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये है. लोगों का कहना था कि साहरघाट की पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है. शराब तस्कर को सेफजोन तक पहुंचाने के लिये साहरघाट थाना की पुलिस बसैठ तक अक्सर पहुंचती है. वहीं जख्मी युवक के परिजन भी पुलिस पर आरोप लगा रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना था कि आखिर साहरघाट की पुलिस बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में क्यों और किस पदाधिकारी के आदेश पर घुस कर इस तरह की अमानवीय घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के पहल पर एसडीपीओ ने ग्रामीणों से वार्त्ता की. एसडीपीओ ने युवक के इलाज का खर्च दिलवाने व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. तीन से चार घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात बाधित रही. सड़क पर वाहनों की कतारें लगी रही. राहगीर गंतव्य तक पहुंचने के लिये छटपटाते रहे. क्या है मामला बताया जा रहा है कि साहरघाट थाना के डायल-112 की पुलिस टीम सुबह करीब आठ बजे के आस-पास बेनीपट्टी के बसैठ चौक के पास पहुंची थी. जहां से वापसी के दौरान बसैठ के लोहा पुल के समीप सड़क पर गाय आ गयी. जिससे आक्रोशित पुलिस कर्मी गाय को लेकर जा रहे स्थानीय युवक राहुल कुमार झा को गाली देने लगे. जिससे नाराज जख्मी युवक पुलिस के गाली का प्रतिकार किया तो पुलिस के जवानों ने गाड़ी से उतरकर युवक को बुरी तरह से पीट दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पुलिस के जवान पीड़ित युवक के छाती पर चढ़कर मारपीट कर रहे थे. वहीं कुछ जवान युवक को लाठी से पीट रहे थे. जिससे युवक लहूलुहान होकर बेहोश गया. युवक के बेहोश होते ही पुलिस के जवानों ने उसे सड़क किनारे लुढ़का दिया. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजन दौड़ते हुए पहुंचे. जख्मी युवक को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने जांच कर स्थिति गंभीर होने की बात कहते हुए बेहतर उपचार के लिये दरभंगा ले जाने की बात कही. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर गये. उधर इस मामले में एसपी सुशील कुमार ने डायल-112 के एएसआइ चंद्रभूषण पांडेय को निलंबित कर पूरे मामले की जांच करने का जिम्मेवारी एसडीपीओ को सौंप दिया है. एसडीपीओ निशिकांत भारती ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. दोषी बक्शे नहीं जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें