क्राइम मीटिंग में भूमि विवाद पर त्वरित कार्रवाई करें थानध्यक्ष

एसडीपीओ पवन कुमार थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले को विशेष रूप से ध्यान रखकर त्वरित निरोधारात्मक कार्रवाई करें.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:58 PM

झंझारपुर. एसडीपीओ पवन कुमार थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले को विशेष रूप से ध्यान रखकर त्वरित निरोधारात्मक कार्रवाई करें. साथ ही रजिस्टर में इसे संधारण कर शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर भूमि विवाद को निपटाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि नये कानून के तहत धाराओं को सावधानीपूर्वक प्राथमिकी में दर्ज करें. एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान को शीघ्र पूरा करें. वारंटी की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करें. थानों में शेष रह गए आरोपित की गिरफ्तारी भी शीघ्र करें. रेसर बाइक को रोक कर उसकी जानकारी एकत्र करें. कहा कि शराब तस्कर को पकड़ने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नये कानून का पालन होना अनिवार्य है. बैठक में इंस्पेक्टर बीके बृजेश, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार, झंझारपुर आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी सहित अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version