29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामप्रसाद यादव हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा

थाना क्षेत्र के वीरपुर ग्वाला टोल में रामप्रसाद यादव उर्फ मालिक यादव के हत्या मामले का 24 घंटे अंदर पुलिस ने उद्भेदन किया है.

बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के वीरपुर ग्वाला टोल में रामप्रसाद यादव उर्फ मालिक यादव के हत्या मामले का 24 घंटे अंदर पुलिस ने उद्भेदन किया है. जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने बासोपट्टी थाना पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल मृतक के दोनों पत्नी, साला व अन्य सहयोगी को पुलिस ने अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि वीरपुर पंचायत के ग्वाला टोल निवासी राम प्रसाद यादव उर्फ मालिक यादव की हत्या हो गई है. सूचना की सत्यापन के लिए थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो पाया कि मृतक राम प्रसाद यादव को गोली मारकर एवं तलवार से वार कर हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर मृतक की मां पार्वती देवी के फर्द बयान पर बासोपट्टी थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी थी. डीएसपी जयनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी का भी सहारा लिया गया. इसके बाद हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मृतक राम प्रसाद यादव के दोनों पत्नी मनटूट देवी और राजकुमारी देवी, बबलू यादव और एक सहयोगी सरोज कुमार मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि योजना के अनुसार मनटूट देवी के भाई को शराब पिलाने का जिम्मा दिया गया. शराब पिलाकर घर पर लाकर पिस्टल सटाकर गोली मार दी गयी. हत्या करने के बाद दोनों पत्नियों एवं अन्य अभियुक्त ने चेहरे को तलवार से काट दिया. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर वीरपुर गांव के ही सूरदास के घर से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है. बरामद हथियार में एक देसी राइफल, दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा और चार मोबाइल बरामद हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के पत्नियों के अनुसार उनके पति आपराधिक प्रवृत्ति का था. साथ ही आए दिन घरेलू हिंसा सहित शोषण करने का काम करता था. जिससे तंग आकर हत्या को अंजाम दिया. मृतक राम प्रसाद यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. विभिन्न थाना में मामला दर्ज है. गठित टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई अशरफ अली, कंचन कुमार सिंह, मधु कुमार सिंह, पुअनि प्रिया कुमारी, गौरव कुमार, अलीशा सिंह, बासोपट्टी थाना के महिला सिपाही, बीएमपी जवान सहित तकनीकी सेल के इम्पू कुमारी, सुरेश कुमार और मोहन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें