अपराध गोष्ठी में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश

सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को अनुमंडल के थानाध्यक्षों की मासिक अपराध गोष्ठी सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:55 PM
an image

बेनीपट्टी. सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को अनुमंडल के थानाध्यक्षों की मासिक अपराध गोष्ठी सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान थानाध्यक्षों को सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर ने लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र करने, अनुमंडल के थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने, माफियाओं व शराब तस्करों पर नकेल कसने, दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती नियमित रूप से निर्धारित समयानुसार थाना क्षेत्रों में निकालने, संगीन कांडों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, सावन की सोमवारी के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के शिवालयों पर सुरक्षा को ले विशेष चौकसी व निगरानी रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारियों का लंबित पड़े कांडों के निष्पादन अविलंब करने के निर्देश का अनुपालन सभी थानाध्यक्ष व आइओ करना सुनिश्चित करें. मौके पर अरेर, मधवापुर, साहरघाट, बिस्फी, पतौना, औंसी, हरलाखी व खिरहर के थानाध्यक्ष सहित सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के रीडर धनंजय मिश्रा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version