भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने को ले पुलिस पदाधिकारियों को मिला टास्क

आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:25 PM

मधुबनी. आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिया है. डीएसपी सदर राजीव कुमार ने कहा है कि आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर सदर अनुमंडल के थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील बूथ पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. मतदाताओं को डराने या धमकाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्षों दिया गया है. ऐसे अपराधी जिन पर पर सीसीए 3 के तहत प्रस्ताव पारित किया गया है उन पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है. थाना स्तर पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टैटिक स्क्वाड टीम के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले प्रकाश में आने पर तत्काल प्राथमिकी करने को कहा गया है. वाहन चेकिंग के क्रम में चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध नकद, अवैध हथियार, अवैध शराब की बरामदगी के दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि मतदान के दिन बूथ पर शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आसूचना इकट्ठा करते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version