घर से गायब तीन बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
थाना क्षेत्र के बेलदरही गांव से गुरुवार की शाम एक साथ तीन बच्चा के गायब होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में पुलिस बल बच्चा के खोजबीन में लग गये.
बाबूबरही. थाना क्षेत्र के बेलदरही गांव से गुरुवार की शाम एक साथ तीन बच्चा के गायब होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में पुलिस बल बच्चा के खोजबीन में लग गये. बताया गया कि महेशवाड़ा पंचायत के बेलदरही गांव निवासी रामदत्त सिंह के 13 वर्षीय पुत्र, कृष्णा कुमार सिंह के 8 वर्षीय पुत्र एवं ललन सिंह के 7 वर्षीय पुत्र गुरुवार के दोपहर बाद खेलते खेलते घर से निकल गया. संध्या होने पर तीनों बच्चे के घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया. लेकिन बच्चा का कहीं अता-पता नहीं चला. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस जांच शुरू किया. बच्चों के परिजनों द्वारा जमीन विवाद को लेकर शक करने पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया. इधर शुक्रवार की सुबह सभी बच्चे पिपराघाट चौक स्थित मंदिर के निकट घूमते नजर आए. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि यह नहर का पानी देखने निकले थे. रास्ता भटक जाने के कारण घूमते घूमते आठ किमी दूर बाबूबरही बाजार आ गए. रात हो जाने के कारण बाबूबरही बाजार स्थित महादेव मंदिर के छत पर सो गए. बच्चों के शुक्रवार की सुबह मिलते ही क्षेत्र के लोग एवं पुलिस राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है