Loading election data...

पुलिस ने दो नाबालिग अपहृता को किया बरामद

थाना क्षेत्र के दो नाबालिग अपहृता को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद दोनों अपहृताओं को पुलिस ने बयान लेने के बाद मेडिकल जांच के लिये शुक्रवार को सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:09 PM

बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के दो नाबालिग अपहृता को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद दोनों अपहृताओं को पुलिस ने बयान लेने के बाद मेडिकल जांच के लिये शुक्रवार को सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मेडिकल जांच होने के बाद दोनों अपहृताओं को 164 के बयान के लिये न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि एक अपहृता को बेनीपट्टी थाना के बनकट्टा गांव से बरामद किया गया है. इस मामले में अपहृता के पिता ने बीते 7 जून को बनकट्टा गांव निवासी अजित कुमार कामत सहित 7 लोगों के खिलाफ शादी की नीयत से उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आइओ मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना पर बनकट्टा गांव में छापामारी कर अपहृता को बरामद किया. कांड के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरे मामले में अपहृता को पुलिस ने यूपी रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस के कब्जे से अपने कब्जे में लिया. यूपी रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने अपहृता की बरामदगी की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी. अनुसंधानकर्ता हरेराम पासवान वहां पहुंचकर अपहृता को अभिरक्षा में ले लिया. लड़की के पिता ने बीते 6 जून को अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में पुत्री के अपरहण को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version