profilePicture

आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

थाने की पुलिस ने पॉस्को एक्ट के फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:56 PM
an image

हरलाखी . थाने की पुलिस ने पॉस्को एक्ट के फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती की. मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई आदित्य कुमार ने कहा कि अप्रैल 2022 में थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की की अपहरण होने की प्राथमिकी लड़की के पिता ने दर्ज करायी थी. जिसमें सात लोगों को नामजद किया था. चार लोग न्यायालय से जमानत पर हैं. वहीं कांड के मुख्य आरोपी फुलहर गांव निवासी राहुल कुमार सहित तीन नामजद आरोपी नाबालिग लड़की को लेकर करीब ढाई वर्ष से फरार चल रहा है. इससे पूर्व पुलिस ने कुर्की जब्ती के लिए इश्तेहार भी चिपकाया था. बावजूद तीनों आरोपी नाबालिग लड़की के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा है कि न्यायालय के आदेश पर फरार तीनों आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version