नये कानून के अनुसार काम करें थानाध्यक्ष

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार ने सभी अनुमंडलीय थानाध्यक्षों के साथ गुरुवार को बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:26 PM
an image

मधुबनी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार ने सभी अनुमंडलीय थानाध्यक्षों के साथ गुरुवार को बैठक की. बैठक में डीएसपी ने पुराने आपराधिक कानून के बदले नये कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही नये कानून के संबंध में किसी भी तरह की समस्या आने पर मास्टर ट्रेनर के रूप में चिन्हित पुलिस पदाधिकारी से मिलकर समस्या निराकरण करने के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों को लंबित कांडों को अभियान चलाकर निपटारा करने, फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही आने वाले मुहर्रम त्योहार को लेकर समय से शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक में पुनि सदर अंचल आनंद कुमार सिंह, एससी, एसटी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार राम, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष रोहित, रहिका थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी भी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version