Madhubani News. एटीएम लूट मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली

शहर के कोतवाली चौक के समीप शुक्रवार की रात एटीएम तोड़ कर रुपये लूट मामले में जिला पुलिस को छत्तीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:26 PM

Madhubani News. मधुबनी . शहर के कोतवाली चौक के समीप शुक्रवार की रात एटीएम तोड़ कर रुपये लूट मामले में जिला पुलिस को छत्तीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज में घटना की वारदात कैद हो गयी है. लेकिन घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नही हो सकी है. पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया है. लेकिन अभी तक घटना से संबधित कोई जानकारी सामने नही आयी है. हालांकि पुलिस घटना के उद्भेदन के लिए लगातार जगह जगह छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि बीते शुक्रवार की रात करीब तीन बजे एंबुलेंस से आकर चार अज्ञात चोर ने कोतवाली चौक स्थित मुख्य सड़क पर आईसीआईसीएस बैंक के एटीएम तोड़ करीब 6 लाख रुपये से अधिक रुपये लूट लिया था. इस घटना को लेकर जिला मुख्यालय में एटीएम के सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला में एटीएम तोड कर पैसे लूटे जाने का यह संभवत: पहला मामला है. इस लूट के बाद एटीएम के सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. शहर के अधिकांश एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं है. जानकारी के अनुसार एटीएम लूट मामले में एटीएम एजेंसी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है. 2021 में बाटा चौक से कैश वैन से हुई थी चालीस लाख की लूट इससे पूर्व एटीएम लूट का मामला भले ही नहीं हुई हो, पर साल 2021 में 24 सितंबर को बाटा चौक के समीप दिन दहाड़े कैश वैन से बैंक में पैसा जमा करने के दौरान चालीस लाख रुपये की लूट हो गयी थी. जिसमें कैश वैन के गार्ड को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. अपराधी पैदल ही चालीस लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. तीन साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. तत्कालीन एसपी सत्यप्रकाश ने उस समय यह कहा था कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पर अब तक उस अपराधी को गिरफ्तार करने या लूट कांड का उद्भेदन करने में पुलिस असफल रही है्.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version