जिले में डायल 112 पर तत्काल पहुंचेगी पुलिस की गाड़ी
जिला भर में अब अपराधियों या विवाद करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द पुलिस की कार्रवाई होने के दिशा में सार्थक पहल किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने डायल 112 की गाड़ी जिला में उपलब्ध करायी है. इसका दूसरे चरण में उपलब्ध गाड़ी आ चुकी है.
मधुबनी. जिला भर में अब अपराधियों या विवाद करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द पुलिस की कार्रवाई होने के दिशा में सार्थक पहल किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने डायल 112 की गाड़ी जिला में उपलब्ध करायी है. इसका दूसरे चरण में उपलब्ध गाड़ी आ चुकी है. जल्द ही इसे थानों को उपलब्ध करा दिया जायेगा.जिला में विधि व्यवस्था के नियंत्रण के लिए दूसरे चरण में डायल 112 नंबर की 34 नयी गाड़ी मिली है. पुलिस केंद्र में अभी सभी नयी गाड़ी लगी हुई है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी संबंधित थानों को यह गाड़ी उपलब्ध करा दी जायेगी. पहले चरण और दूसरे चरण मिला कर अब डायल 112 की कुल 40 गाड़ियां जिला को उपलब्ध हो चुकी है.
पहले चरण में मिली थी छह गाड़ी
पहले चरण में आयी छह गाड़ियों को सभी अनुमंडल मुख्यालय में दी गयी थी. अब पुलिस मुख्यालय द्वारा 34 नयी गाड़ी दिए जाने के बाद डायल 112 नंबर की गाड़ी को सभी थाना में उपलब्ध रहेगा. एसपी ने बताया कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब डायल 112 नंबर पर कॉल करने पर तत्काल पुलिस सहायता के लिए उपलब्ध हो जाएगी.10 से 15 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच जायेगी टीम