कड़ी सुरक्षा में वज्रगृह में रखा गया पोल्ड इवीएम व वीवी पैट
पंचम चरण में सोमवार को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद पोल्ड इवीएम एवं वीवी पैट को कड़ी सुरक्षा में आरके कॉलेज स्थित वज्रगृह में रखा गया.
मधुबनी . पंचम चरण में सोमवार को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद पोल्ड इवीएम एवं वीवी पैट को कड़ी सुरक्षा में आरके कॉलेज स्थित वज्रगृह में रखा गया. शाम साढ़े छह बजे से वज्रगृह में इवीएम एवं वीवी पैट का आना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा. विधानसभा बार बने अलग-अलग स्ट्रांग रूम में इवीएम एवं वीवी पैट को रखने के लिए काउंटर बनाया गया था. काउंटर पर इंट्री के बाद ही उसे संबंधित विधानसभा के स्ट्रांग रूम में रखा गया. आरके कॉलेज स्थित वज्रगृह में इवीएम की सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार ने किया है. पहले लेवल पर बिहार पुलिस के सशस्त्र जवान व अधिकारी की टीम की तैनाती की गई थी. दूसरे एवं तीसरे लेवल पर अलग-अलग केंद्रीय बलों की टीम के सशस्त्र गार्ड की तैनाती की गयी थी. वज्रगृह के चारों ओर चौबीसों घंटे बैकअप वाला सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. लोकसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद सेक्टर दंडाधिकारी, मतदान कर्मी द्वारा पोल्ड इवीएम एवं वीवी पैट संग्रहण केंद्र आरके कॉलेज स्थित वज्रगृह में जमा कराया. मतदान दल के वाहनों के अतिरिक्त सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी की भी गाड़ी इवीएम संग्रहण केंद्र तक जाकर इवीएम व वीवी पैट जमा कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है