मधुबनी . लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मतगणना समाप्ति के बाद आरके कॉलेज, स्थित वज्रगृह से सभी पोल्ड इवीएम एवं वीवीपैट को स्टैच्यूरी और नॉन स्टैच्यूरी का सीलबंद किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार तथा विभिन्न अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे. सभी पोल्ड इवीएम एवं वीवीपैट को विधानसभावार आवंटित प्रकोष्ठ में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का पालन करते हुए मधुबनी जिला स्थित सभी पोल्ड इवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस में भंडारित किया गया है. इसके पश्चात मधुबनी जिला के दोनों निर्वाचन क्षेत्र -06, मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 07, झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी/उनके प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के उपस्थिति इवीएम वेयर हाउस एवं वीवीपैट वेयर हाउस को द्वितालक पद्धति के द्वारा सील किया गया. इस अवसर पर इवीएम. कोषांग के नोडल पदाधिकारी, बालेंदु पांडेय, कर्मी सौरभ कुमार झा समेत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी/उनके प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है