लोकसभा चुनाव में सामान्य एवं विशेष सेंटर पर जमा होंगे पोल्ड इवीएम व कागजात
लोकसभा के आम निर्वाचन चुनाव में मतदान के बाद इवीएम संग्रह केंद्र पर मतदान के बाद पोल्ड इवीएम अन्य कागजात जमा करने के लिए दो तरह के काउंटर बनाए जाएंगे.
मधुबनी. इस वर्ष लोकसभा के आम निर्वाचन चुनाव में मतदान के बाद इवीएम संग्रह केंद्र पर मतदान के बाद पोल्ड इवीएम अन्य कागजात जमा करने के लिए दो तरह के काउंटर बनाए जाएंगे. पहला रिसेप्शन सेंटर पर की जाने वाली व्यवस्था एवं दूसरा विशेष मतदान केंद्रों के लिए इवीएम व कागजात जमा होंगे. विशेष सेंटर खोलने के संबंध में विशेष सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि मतदान समाप्त होने के बाद पोल्ड इवीएम संग्रह केंद्र पर दो प्रकार के केंद्र रिसेप्शन सेंटर और स्पेशल सेंटर बनाए जाएंगे. इवीएम संग्रह केंद्र के रिसेप्शन केंद्र पर सामान्य मतदान केंद्रों के पोल्ड इवीएम और उनसे संबंधित कागजात को जमा किए जाएंगे. जबकि स्पेशल काउंटर पर स्पेशल मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम और उनसे संबंधित कागजात जमा किए जाएंगे. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर हुई घटनाओं के कारणों को आधार मानते हुए मतदान केंद्रों को दो श्रेणियों यथा सामान्य एवं विशेष मतदान केंद्र में श्रेणीबद्ध किया जाएगा. विशेष मतदान केंद्र चयन का आधार इवीएम संग्रह केंद्र पर विशेष मतदान केंद्र के चयन के आधार का निर्धारण करते हुए विशेष सचिव ने कहा है कि राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों द्वारा जिन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के विषय में शिकायत दर्ज करायी गयी हो उस इवीएम को विशेष केंद्रों के इवीएम सेंटर पर रखा जायेगा. इसी प्रकार वैसे मतदान केंद्रों पर मतदान के समय कोई महत्वपूर्ण घटना जैसे मारपीट की घटना, राजनीतिक दलों के समर्थकों का मतदान कर्मियों के साथ बहस, झगड़ा, मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़, इवीएम की अदला बदली आदि जैसी घटना यदि किसी मतदान केंद्र पर हुआ हो तो उन मतदान केंद्रों के इवीएम को विशेष सेंटर में रखा जाएगा. अलग रजिस्टर करना होगा संधारित निर्वाची पदाधिकारी को मतदान के दिन मतदान केंद्रों के निर्धारण के लिए एक अलग रजिस्टर संधारित करना होगा. जिसमें उक्त कारणों को दर्शाते हुए विशेष मतदान केंद्रों का निर्धारण मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद और इवीएम संग्रह केंद्र के रिसेप्शन केंद्र पर सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या और स्पेशल काउंटर पर स्पेशल मतदान केंद्रों की क्रम संख्या को बड़े अक्षरों में दर्शना होगा. ताकि इवीएम जमा करने वाले कर्मियों और सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी को ज्ञात हो सके कि उन्हें किस जगह पर पोल्ड ईवीएम और कागजात को जमा करना हैं. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा स्पेशल मतदान केंद्रों के निर्धारण के बाद स्पेशल मतदान केंद्रों की सूची मुख्य निर्वाची पदाधिकारी बिहार के कार्यालय को ससमय सूचित करना होगा. रिसेप्शन सेंटर की व्यवस्था इवीएम संग्रह केंद्र पर खोले गए रिसेप्शन सेंटर पर सामान्य मतदान केंद्रों के पोल्ड इवीएम और कागजात को प्राप्त करना होगा. रिसेप्शन सेंटर पर मतदान केंद्रों की क्रम संख्या को प्रदर्शित करना है ताकि पोल्ड इवीएम और कागजात को जमा करने आए पदाधिकारी को यह ज्ञात हो सके कि उन्हें पोल्ड इवीएम और कागजात कहां जमा करना करना हैं. रिसेप्शन सेंटर पर प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारी,कर्मचारियों को प्राप्त की जाने वाले सामग्रियों की चेक लिस्ट पूर्व से ही देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाना होगा. ताकि पोल्ड इवीएम और कागजात प्राप्त करते समय किस प्रकार की सावधानी बरतनी है, किन-किन बिंदुओं पर प्रारंभिक जांच करनी है. रिसेप्शन सेंटर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपनी चेक लिस्ट में जिन मतदान केंद्रों से संबंधित पोल्ड इवीएम और कागजात प्राप्त करते जाएंगे उनके विरुद्ध सही निशान लगाते जाएंगे . इससे कागजात जमा हो जाने और किन-किन मतदान केंद्रों के पोल्ड इवीएम एवं कागजात जमा होने शेष हैं का पता चल जाएगा. इवीएम संग्रह केंद्र पर होने वाले भीड़ भाड़ से बचने के लिए आवश्यकता के अनुसार रिसेप्शन काउंटर केंद्र खोले जाएंगे, इवीएम संग्रह केंद्र पर आवश्यकता अनुसार प्रकाश की व्यवस्था,पीने का पानी, फर्स्ट एड आदि के व्यवस्था के साथ-साथ पोल्ड इवीएम जमा करने आए पदाधिकारी,कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी. यदि एक साथ कई मतदान केंद्रों के पदाधिकारी कर्मचारी इवीएम संग्रह केंद्र पर जमा हो जाते हैं तो जो बाद में पहुंचते हैं वह सीधे रिसेप्शन सेंटर पर जाकर भीड़ नहीं लगाएंगे .बल्कि इवीएम केंद्र पर उनके लिए बैठने के लिए निर्धारित स्थान पर बैठकर प्रतीक्षा करने का निर्देश दिया है.