Madhubani News : डिस्पैच केंद्र पर मतदान कर्मियों ने दिया योगदान

श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को सभी मतदान कर्मियों ने अपने पीठासीन पदाधिकारियों के साथ योगदान दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:56 PM

बेनीपट्टी. श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को सभी मतदान कर्मियों ने अपने पीठासीन पदाधिकारियों के साथ योगदान दिया. इसदौरान उन्हें मतदान से संबंधित सामग्री मसलन एक बड़ा व एक छोटा मतदान पेटी, मतदाता सूची, स्पेशल पैकेट, बोरा, झोला, अमिट स्याही, मुहर, फार्म, मोमबत्ती, माचिस, सुई, धागा, सूत्री, ब्लेड, स्टांप आदि अन्य सामान उपलब्ध कराया गया. मौजूद मतदान कर्मियों को पुनः सोमवार की सुबह डिस्पैच केंद्र पर योगदान देने को निर्देशित किया गया, जहां से वे सभी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिये रवाना होंगे. मतपत्र पीसीसीपी पार्टी के माध्यम से सोमवार को बूथों को भेजा जायेगा. बता दें कि एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी के अलावे पी वन, पी टू और पी थ्री समेत कुल चार मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे. मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक 62 बूथों पर पैक्स चुनाव के लिये मतदान होना है. बीडीओ सह आरओ महेश्वर पंडित, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी देव नारायण महतो, व बीएओ नौशाद अहमद ने चुनाव सामग्रियों के वितरण का जायजा लेते हुए मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, अमित कुमार झा, अंकित राज, उज्ज्वल कुमार, राजू कुमार व रवि कुमार समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version