मतदान कर्मियों को मिलेगी रिंग बस सेवा की सुविधा

जिले के झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई को चुनाव की तिथि निर्धारित है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:22 PM

मधुबनी . जिले के झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई को चुनाव की तिथि निर्धारित है. लोकसभा चुनाव को लेकर सामान्य बस सेवा बाधित रहने के कारण पोलिंग पार्टी व मतदान से संबंधित अन्य कर्मी के आवागमन के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक रिंग बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए उन्होंने 5 व 6 मई को रिंग बस सेवा चलाने का निर्देश दिया है. रिंग बस की सेवा मधवापुर, हरलाखी, बिस्फी, मधेपुर, लौकही, घोघरडीहा व खुटौना के लिए शुरू की जायेगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी संबंधित बीडीओ को दो-दो बस उपलब्ध कराकर उसे उचित मात्रा में ईंधन देने को कहा है. पहली बस सुबह 06:00 बजे व दूसरी बस सुबह 07:00 बजे उपस्थित मतदान कर्मी को लेकर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा, ताकि सभी कर्मी अपने निर्धारित प्रस्थान स्थल पर समय से योगदान कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version