Loading election data...

अमृतसर से झंझारपुर के रास्ते कटिहार तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

झंझारपुर सहित आस पास के लोगों के लिए खुशखबरी है. अमृतसर से झंझारपुर स्टेशन होते हुए कटिहार स्टेशन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन अमृतसर-कटिहार 22 फेरा लगाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:30 PM

झंझारपुर. झंझारपुर सहित आस पास के लोगों के लिए खुशखबरी है. अमृतसर से झंझारपुर स्टेशन होते हुए कटिहार स्टेशन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन अमृतसर-कटिहार 22 फेरा लगाएगी. कटिहार से इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 सितंबर से होगा. वहीं अमृतसर से यह ट्रेन 20 सितंबर से चलेगी. 18 सितंबर से 29 नवंबर तक ट्रेन अप डाउन फेरा लगाएगी. कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 2 एस, स्लीपर, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच से युक्त होगा. इससे पहले गरीब रथ स्पेशल ट्रेन रेल विभाग द्वारा चलायी जा रही है. जो आनंद बिहार टर्मिनल से झंझारपुर स्टेशन होते हुए सहरसा तक चल रही है. रेल विभाग पूजा सीजन के दौरान यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कटिहार से अमृतसर के बीच वाया फारबिसगंज, झंझारपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह एक स्पेशल ट्रेन है जो कटिहार से अमृतसर के बीच अप / डाउन कुल 22 फेरा में चलेगी. कौशल कुमार झा, विनय कुमार झा, राहुल कुमार झा, राजा मिश्र, विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि दोनों स्पेशल ट्रेन के नियमित होने से रेलवे को राजस्व में बढ़ोतरी के साथ यात्रियों को भी सुविधा होगी. संचालन विवरण कटिहार से सिर्फ बुधवार को 18 सितम्बर से 27 नवंबर तक कुल 11 फेरा चलाया जाएगा. वहीं, अमृतसर से सिर्फ शुक्रवार को 20 सितंबर से 29 नवंबर तक कुल 11 फेरा ट्रेन चलेगी. कोच संरचना एवं ठहराव कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 2 एस, स्लीपर, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगा होगा. जो यात्रा के दौरान कटिहार से अमृतसर के बीच कटिहार जंक्शन, पूर्णिया जं., अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, ललित ग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर जं., सकरी जं., दरभंगा जंक्शन, सीतामढ़ी, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज जं., कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, गोण्डा जंक्शन, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जंक्शन, रुड़की, सहारनपुर, अम्बाला कैंट जं., राजपुरा जं., ढंडारी कलां, जालंधर शहर, ब्यास रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी. कटिहार से अमृतसर की ओर गाड़ी संख्या 05736 कटिहार अमृतसर स्पेशल कटिहार से रात्री 21 बजे, खुलकर पूर्णिया जं. 21:30 बजे, अररिया कोर्ट 22:15 बजे, फारबिसगंज जं. 23:10 बजे, ललितग्राम 23:45 बजे, सरायगढ़ 00:45 बजे, निर्मली 01:08 बजे, झंझारपुर 01:40 बजे, सकरी 02:06 बजे, दरभंगा जं. 02:35 बजे, सीतामढ़ी 04:05 बजे, रक्सौल 05:15 बजे होते हुए नरकटियागंज 06:30 बजे, मोरादाबाद 00:45 बजे, अंबाला कैंट जं. 05:18 बजे, जालंधर सिटी 07:05 बजे होते हुए अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी. अमृतसर से कटिहार की ओर गाड़ी संख्या 05735 अमृतसर कटिहार स्पेशल अमृतसर से 13:25 बजे खुलेगी. जो रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा होते हुए झंझारपुर करीब 06:05 बजे झंझारपुर पहुंचेगी. झंझारपुर से खुलने के बाद निर्मली, ललितग्राम, फारबिसगंज होते हुए कटिहार 23:45 बजे कटिहार पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version