Madhubani News. मधुबनी. जिले के सभी सरकारी स्कूलों में नये सिरे से शिक्षकों के पद निर्धारित होंगे. स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर शिक्षकों के पद तय किये जाएंगे. इस तरह से शिक्षकों के पदों का रेशनलाइजेन किया जाएगा कि जरूरत के अनुसार शिक्षक हर स्कूल में उपलब्ध हों. अनावश्यक किसी भी स्कूल में अधिक शिक्षक पदस्थापित नहीं हों. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि शिक्षा विभाग इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन की नई नीति राज्य में लागू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि शिक्षकों के नये पदस्थापन व स्थानांतरण के पहले पदों का निर्धारण कर लिया जाएगा. स्कूलों में विषयवार पदों की संख्या निर्धारित होने के बाद शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा. डीइओ ने कहा है कि वर्तमान में विभाग को जानकारी मिल रही है कि कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या कम है. पद निर्धारित होने के बाद सारी जानकारी अपलोड की जाएगी. जिससे सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा. वहां नामांकित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है