स्टार्टर में खराबी आने से घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति
विद्युत उप शक्ति केंद्र में स्टार्टर खराब हो जाने के कारण रात में दो घंटे बिजली बाधित रही. जबकि सोमवार को भी पीएसएस के दो ब्रेकर में आयी खराबी के कारण शहर के सभी छह फीडर का लाइन दिन में पांच घंटे तक बाधित रही.
मधुबनी. विद्युत उप शक्ति केंद्र में स्टार्टर खराब हो जाने के कारण रात में दो घंटे बिजली बाधित रही. जबकि सोमवार को भी पीएसएस के दो ब्रेकर में आयी खराबी के कारण शहर के सभी छह फीडर का लाइन दिन में पांच घंटे तक बाधित रही. विदित हो कि पिछले महीने ही बिजली विभाग मेंटेनेंस का काम सभी पीएसएस में किया है. गर्मी आने से पहले बिजली विभाग विद्युत उप शक्ति केंद्र सहित शहर के अन्य ग्रिड का मेंटेनेंस किया गया था. मेंटेनेंस के तहत स्टार्टर, बसवार, फ्यूज व ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त किया गया है. लेकिन गर्मी आते ही बिजली की समस्या से उपभोक्ताओं का परेशानी बढ़ गयी है. रविवार को अचानक हवाई अड्डा फीडर में स्टार्टर खराब हो जाने के कारण शाम में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. तत्काल स्टार्टर दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. लेकिन रातभर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार को दिन के 12 बजे एक साथ इमरजेंसी फीडर व हवाई अड्डा फीडर का स्टार्टर खराब हो गया. स्टार्टर खराब होने के कारण सोमवार को शहर के सभी 6 फीडर का लाइन बंद कर ब्रेकर बनाने का काम किया गया. स्टार्टर बनाने के लिए एमआईटी दरभंगा से टेक्नीशियन को बुलाया गया. टेक्नीशियन चंदेश्वर पांडेय ने कहा है कि स्टार्टर के भीतर का तार जलने व ब्रेकर के एंगिल में खराबी आ गयी. उन्होंने कहा कि ब्रेकर के भीतर में लगने वाला समान उपलब्ध नहीं रहने के कारण समय अधिक लग गया. इधर लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई