Pragati Yatra: CM नीतीश आज मधुबनी के लोगों को देंगे 1000 करोड़ की सौगात, 140 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Pragati Yatra: सीएम नीतीश आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत मधुबनी के दौरे पर रहेंगे. आज सीएम मधुबनी के लोगों को 1000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम अपनी यात्रा की दूसरे चरण के तहत आज मधुबनी पहुंच रहे हैं.

By Aniket Kumar | January 12, 2025 11:05 AM

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं. इसके तहत वह अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री आज मधुबनी पहुंचेंगे. इस दौरान वे विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 9:40 बजे राजधानी पटना से मधुबनी के लिए रवाना होंगे और शाम 3:25 बजे वापस पटना लौट आएंगे.

मिथिला हाट का करेंगे दौरा

प्रगति यात्रा के तय कार्यक्रमों के अनुसार, मधुबनी पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री मिथिला हाट का दौरा करेंगे. इसके बाद वे मधुबनी में उच्च अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश मधुबनी जिलेवासियों को 1000 करोड़ की 140 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके तहत वह खुटौना के दुर्गीपट्टी में सात योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही रिवर फ्रंट में लगे योजना बोर्ड का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री अब तक गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और दरभंगा की यात्रा कर चुके हैं. मधुबनी के बाद वे सोमवार को समस्तीपुर का दौरा करेंगे.

मकर संक्रांति के बाद तीसरे चरण की यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होगा. कल सीएम के दूसरे चरण की यात्रा का अंतिम दिन है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मकर संक्रांति के बाद अपनी यात्रा की तीसरे चरण पर जाएंगे. तीसरे चरण के तहत सीएम 9 जिलों का दौरा करेंगे. तीसरे चरण की समाप्ती 29 जनवरी को होगी. तीसरे चरण के पहले दिन सीएम खगड़िया जाएंगे. वहीं 29 जनवरी यानी आखिरी दिन वह मधेपुरा पहुंचेंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना के अलावा मधेपुरा में होगा रात्रि विश्राम

तीसरे चरण के यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रात्रि विश्राम मधेपुरा में रखा गया है. जहां वह छह रातें गुजारेंगे. तीसरे चरण में प्रगति यात्रा का कार्यक्रम 

16 जनवरी- खगड़िया  
18 जनवरी – बेगूसराय 
20 जनवरी – सुपौल  
21 जनवरी – किशनगंज 
22 जनवरी – अररिया
23 जनवरी – सहरसा 
27 जनवरी – पूर्णिया 
28 जनवरी – कटिहार
29 जनवरी – मधेपुरा

ALSO READ: Bihar Land Survey: इस वजह से जमीन सर्वे के लिए किये जा रहे आवेदन नहीं हो रहे अपलोड, विभाग ने बताया सबकुछ

Next Article

Exit mobile version