सुखेत हत्याकांड में एक नामजद व दो तीन अन्य अज्ञात पर प्राथमिक

सुखेत हत्याकांड में चार लोगों की नृशंस हत्या के मामले में मृतक प्रमिला देवी के पुत्र संतोष महतो के बयान पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:24 PM

झंझारपुर. सुखेत हत्याकांड में चार लोगों की नृशंस हत्या के मामले में मृतक प्रमिला देवी के पुत्र संतोष महतो के बयान पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक संतोष महतो ने अपने बहनोई दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र स्थित आवाम के दशरथ महतो के पुत्र पवन महतो को नामजद अभियुक्त बनाया है. साथी दो-तीन अन्य अज्ञात को भी आरोपित किया है. प्राथमिकी में संतोष महतो ने कहा कि वह शुक्रवार की रात एक भोज खाकर मां से मिलने देर रात घर पहुंचे, तो देखा कि उसकी मां कराह रही है. घर में घुसे तब तक मां मर चुकी थी. और बहनोई पवन महतो एवं उसके साथ दो-तीन और लोग भाग रहे थे. पकड़ने की कोशिश की तो भाग खड़ा हुआ. बताया कि उसकी बहन हिरनी देवी उर्फ पिंकी की शादी 2017 में पवन महतो से हुई थी. एक महीने से दुकान चलाने के लिए बार-बार पैसे की मांग कर रहा था. उसे कई किस्तों में कई बार पैसे भी दिए. जो लगभग 50000 होगी. इसके बावजूद पवन महतो उसकी बहन के साथ अत्याचार व मारपीट करता था. जिसकी प्राथमिक की सकतपुर थाना में दर्ज है. कई बार पंचायत भी हुई. पंचायत के बाद उसकी बहन आवाम में रहने लगी. एक माह पूर्व बहन सुखेत अपने भतीजी की शादी में आई थी. उसके कुछ दिन बाद पवन महतो भी यहां आकर रहने लगा. शुक्रवार की रात उसने अपनी पत्नी, सास और दो बच्चे को ईंटा व पत्थर के जांता एवं अन्य हथियार से हत्या कर दी. कांड के अनुसंधानक थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version