Madhubani News. झंझारपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण झंझारपुर में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शनिवार को शरीक होंगी. उनके आगमन के लिए प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. 11:00 बजे वित्त मंत्री कार्यक्रम में शामिल होगी. गुरुवार को ललित कर्पूरी स्टेडियम में वित्त मंत्रालय (डीएफएस) के डायरेक्टर विवेक गुप्ता ने निरीक्षण किया. एसडीए गौरव एवं एफआई के प्रिंसिपल डायरेक्टर जी बी पांडा, एसएलबीसी के डीजीएम एम के मिश्रा से वित्त मंत्री के आगमन को लेकर मंत्रणा की. और पंडाल, स्टेज, ठहराव को लेकर जानकारी ली. वित्त मंत्री के आगमन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. स्टेज के डी एरिया के बाद लोगों के लिए हैंगर पंडाल में कुर्सी की व्यवस्था की गई है.12 हजार की क्षमता वाली हैंगर पंडाल का निर्माण किया गया है. मिथिला हाट से लेकर ड्रॉप गेट रामचौक तक दंडाधिकारी की व्यवस्था की गई है. साथ ही पार्किंग के लिए भी चिन्हित किया जा चुका है. एक हजार 21 करोड़ का ऋण बांटने का है लक्ष्य वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण झंझारपुर में विभिन्न योजना के तहत एक हजार 21 करोड़ रुपये ऋण बांटने वाली हैं. कार्यक्रम के नोडल से मिली जानकारी के मुताबिक झंझारपुर में वित्त मंत्री 42 लोगों के बीच ऋण का वितरण करेंगी. जिसमें मुख्य रूप से नवार्ड को 108 करोड़, एसएडीबीआई 75 लाख, एसबीआई एक करोड़ आदि शामिल है. ऋण योजना प्रधानमंत्री रोजगार, मुद्रा, स्वनिधि, आवास, कृषि, गव्य विकास, एमएसएमई की योजना, जिला उद्योग से विभिन्न ऋण योजना आदि शामिल है. 22 लगाए जाएंगे स्टॉल कार्यक्रम स्थल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न बैंकों के द्वारा 22 स्टॉल लगाए जाएंगे. जिसमें मिथिला पेंटिंग, मखाना, मशरूम, सिक्की कला, धूप अगरबत्ती, कुल्हड़ मेकिंग, क्ले स्टेच्यू पॉट्स, पेन स्टैंड, पाग दोपटा निर्माण आदि स्टॉल शामिल है. शहर में बनाए गए ड्रॉप गेट व मिथिला हाट से एनएच 27 के हरेक कट झंझारपुर तक रहेंगे दंडाधिकारी एसडीएम कुमार गौरव ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रवासन मिथिला हाट में कराया जाएगा. उनके सुरक्षा के लिए मिथिला हाट के अलावा एनएच 27 के पिपरौलिया, चनौरगंज, सिमरा, मोहना सहित हरेक कट ओर दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है. साथ ही शहर में रामचौक के अलावा जेल के पीछे वाली सड़क, विद्यापति टावर आदि पर ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे. जेल गेट के समीप वीआईपी पास वाले का ही प्रवेश होगा. विद्यापति टावर पर कार्यक्रम के दिन वाहन का प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. आगंतुक व लाभुक के केजरीवाल उच्च विद्यालय में पार्किंग बनाया गया है. मिथिला के व्यंजन का वित्त मंत्री लेंगी स्वाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिथिला हाट में दरभंगा के कार्यक्रम के बाद प्रसिद्ध मिथिला में रुकेंगी. जहां उनके खाने का मीनू भी तैयार कर लिया गया है. जिसमें तिलकोर का तरुआ, तीसियौरी, आलू का चोखा आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है