Loading election data...

Janmashtami Celebration : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूरी. आज मनाया जाएगा जन्मोत्सव

Janmashtami Celebration : प्रखंड क्षेत्र के श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति मुरलियाचक मुनिटोल, परसौनी, ईटहर बिस्फी, बरहा, सादुल्लाहपुर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:16 PM

Janmashtami Celebration : बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति मुरलियाचक मुनिटोल, परसौनी, ईटहर बिस्फी, बरहा, सादुल्लाहपुर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 26 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जबकि मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजनोत्सव को लेकर पूजा समिति के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया है.

Janmashtami Celebration : प्रशासन के निर्देश के आलोक में, पूजा आयोजन स्थल पर सीसीटीवी भी लगाया गया

मूर्तिकार प्रतिमाओं काे अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. पूजा सामग्री की दुकानें जगह-जगह सज गई है. पंडाल को खूबसूरत बनाने के लिए बाहर से भी कई कलाकार बुलाए गए हैं. वहीं कई गांव में श्रद्धालु व्यक्तिगत रूप से अपने घर व दरवाजे पर पूजा-अर्चना करेंगे. श्रद्धालु सोमवार को व्रत भी रखेंगे.

रात में पूजा अर्चना श्रद्धा भाव से करेंगे. प्रशासन के दिशा निर्देश के आलोक में पूजा आयोजन स्थल पर सीसीटीवी भी लगाया गया है. वहीं डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दी गयी है. समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार झा उर्फ बबलू ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर कई नामचीन कलाकार भाग लेंगे.

वहीं बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ निलेश कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, राज किशोर पंडित, विकास कुमार ने शांति समिति कि बैठक कर पूजा समिति को कई निर्देश भी दिए हैं.

Madhubani News in Hindi : click here

Also Read : janmashtami : राधाकृष्ण फेम सिद्धार्थ तिवारी ने जन्माष्टमी पर लांच किया ए आई टेक्नोलॉजी से बना कृष्ण भजन 

Next Article

Exit mobile version