Madhubani News. झंझारपुर. नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन के सभागार में दरभंगा प्रमंडल पार्षद महासंघ की बैठक संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झंझारपुर नगर परिषद, घोघरडीहा एवं फुलपरास नगर पंचायत के वार्ड पार्षद मौजूद थे. जिसमें तीनों नगर निकाय से अध्यक्ष का मनोनयन किया गया. झंझारपुर नगर परिषद के लिए वार्ड 27 के वार्ड पार्षद सुजीत कुमार झा, घोघरडीहा नगर पंचायत से फूल कुमारी देवी एवं फुलपरास नगर पंचायत के वार्ड पार्षद बबन कुमार शाह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दरभंगा प्रमंडल पार्षद महासंघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि अब वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद अधिकारियों के द्वारा की जा रही अनदेखी नहीं चलने दी जाएगी. वार्ड पार्षद अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सात सूत्री मांग है. जिसे पूरा करवाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि खाका तैयार कर महासंघ काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि 7 सूत्री मांग में मुख्य पार्षद, उपमुख पार्षद का चुनाव पूर्व की भांति की जानी चाहिए. साथ ही स्थाई समिति वह सशक्त स्थाई समिति को वार्ड पार्षदों द्वारा दिए गए योजना में से ही चयन करना होगा. जिसमें समानता होनी चाहिए. सांसद विधायक निधि के तर्ज पर वार्ड पार्षदों का भी एकमुश्त निधि सुनिश्चित भी की जानी चाहिए. जनसंख्या के आधार पर केंद्र व राज्य सरकार की राशि फिक्स होनी चाहिए. बैठक में महासंघ के कोषाध्यक्ष रियासत अली, सुभाष कुमार सौरव, मिथिलेश कुमार राय, विकास कुमार चौधरी, राघवेंद्र झा के अलावे फुलपरास के बवन कुमार शाह, बलराम कुमार झा, प्रदीप कुमार यादव, गगन देव कुमार, वहीं, घोघरडीहा नगर पंचायत से फूल कुमारी देवी, अरुण कुमार झा, रामसेवक राम, राकेश कुमार के अलावा झंझारपुर नगर परिषद से सुजीत कुमार झा, गुज्जर शाह, विनोद साफी, राजकुमार मंडल, शांति देवी, रोशन झा, कुंदन कुमार, सिंघेश्वर राय, प्रकाश शर्मा, सुनीता देवी सहित दर्जनों वार्ड पार्षद बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है