राष्ट्रीय डेंगू दिवस: जानकारी व जागरुकता से ही डेंगू से बचाव संभव

मच्छर के काटने से होने वाले रोगों में डेंगू बेहद खतरनाक रोग है. इस घातक बीमारी की वजह हर साल देश में हजारों लोगों की जान जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:59 PM

मधुबनी. मच्छर के काटने से होने वाले रोगों में डेंगू बेहद खतरनाक रोग है. इस घातक बीमारी की वजह हर साल देश में हजारों लोगों की जान जाती है. डेंगू के सबसे अधिक मामले बारिश के दिनों में सामने आते हैं. लिहाजा इस समय डेंगू से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत होती है. डेंगू के प्रति आमलोगों में जन जागरुकता बढ़ाने के लिये हर साल 16 मई को राष्ट्रीय स्तर पर डेंगू दिवस का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर गुरुवार को मॉडल अस्पताल के सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. डीएस सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में एएनएम स्कूल की छात्राओं को डेंगू से बचाव एवं इसके लक्षणों की जानकारी दी गई. ताकि पास आउट होने पर इन छात्राओं द्वारा अपने कार्यस्थल पर आम लोगों को जागरुक किया जा सके. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा, वेक्टर नियंत्रण पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन पिरामल के डिस्ट्रिक्ट लीड धीरज सिंह, एफएल ओ सचिन कुमार सिंह, एएनएम स्कूल की छात्राओं सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को रोकना जरूरी कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि डेंगू का लार्वा मुख्य रूप से स्थित व साफ पानी में पैदा होता है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को रोकना जरूरी है. मानसून शुरू होते ही डेंगू से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसून के शुरुआती समय में ही स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग डेंगू से सुरक्षित रह सकें. इसके लिए लोगों को डेंगू के लक्षण, उपचार, प्रतिरोध व सावधानियों की जानकारी दी जा रही है. इसके लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य केन्द्रों से स्वस्थ सुविधा का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य विभागों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है. इसमें पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम को भी शामिल किया गया है. इसके माध्यम से लोगों को डेंगू से सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा. ये हैं डेंगू के लक्षण तेज बुखार, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, आखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, त्वचा पर लाल रंग के दाने डेंगू का लक्षण है. डेंगू से बचाव के लिए जरूरी घर में एवं घर के आसपास पानी एकत्र होने से रोकें. साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें. घर में बर्तनों आदि में पानी भर कर रखना हो, तो ढककर रखें. कूलर, गमले आदि का पानी रोज बदलते रहें. ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर के अधिकतम हिस्से को ढंक सकें. मच्छर रोधी क्रीम, स्प्रे, लिक्विड, इलेक्ट्रॉनिक बैट आदि का- प्रयोग मच्छरों के बचाव के लिए करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version