कूलर व एसी के दाम में 2 हजार रुपये तक की हुई वृद्धि

गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी, कूलर व पंखा की बिक्री बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:57 PM

मधुबनी. गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी, कूलर व पंखा की बिक्री बढ़ गयी है. शहर के एक इलेक्ट्रिक दुकान के संचालक ने कहा कि इस बार एसी व कूलर कंपनी नयी तकनीक का सामान ग्राहक को दे रहा है. बाजार में वोल्टाज, एलजी, ब्लू स्टार व बीपीएल कंपनी के एसी में कम बिजली खपत को लेकर एसी इन्वर्टर मशीन लगाया गया है. जो एसी को डीसी में बदलकर 33 फीसदी तक बिजली की बचत होगा. जबकि कूलर 24 लीटर क्षमता से लेकर 125 लीटर क्षमता के कूलर उपलब्ध है. एसी लगाने पर उपभोक्ताओं को लगाने पर खर्च व स्टैंड पर छूट दिया जा रहा है. जबकि कूलर पर 20 से 30 फीसदी तक का छूट मिल रहा है. कहा कि अभी एसी की बिक्री कम हो रहा है. लेकिन कूलर की बिक्री बढ़ गयी है. पिछले साल के अपेक्षा इस साल कूलर व एसी के दाम में 500 से 2 हजार तक वृद्धि हुई है. इन्वर्टर एसी के कीमत में दो हजार तक की बढ़ोतरी हुई है. जबकि कूलर में भी एक हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version