अब प्रधानाध्यापकों को अपलोड करना होगा शिक्षकों का ग्रूप फोटो
स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के प्रति शिक्षा विभाग काफी सख्त हो गया है. अब जिले के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को सुबह के छह बजे तक शिक्षकों का ग्रूप फोटो अपलोड करना होगा.
मधुबनी. स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के प्रति शिक्षा विभाग काफी सख्त हो गया है. अब जिले के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को सुबह के छह बजे तक शिक्षकों का ग्रूप फोटो अपलोड करना होगा. समय से शिक्षकों का ग्रूप फोटो विभाग के शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि पिछले वर्ष स्कूलों में समय से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने नियमित निरीक्षण कराने का निर्णय लिया था. तब से लेकर आज तक स्कूलों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान स्कूलों से अनुपस्थित पाये गये 250 से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गयी है. स्कूलों से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों पर वेतन कटौती की कार्रवाई कर जवाब-तलब भी किया गया. लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहा है. जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर सुबह के छह बजे तक शिक्षकों का ग्रूप फोटो शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देश से जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दी गयी है. हर हाल में विभागीय निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है