झंझारपुर . एनएच 27 मोहन के समीप उत्पाद थाना भवन के छत से गिरकर शुक्रवार की देर रात प्राइवेट चालक की मौत हो गई. वह नेयोर चेक पोस्ट पर वाहन चालक के रुप में कार्यरत था. मृतक चालक की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के सौराठ गांव निवासी श्यामानंद मिश्र के 38 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. घटना रात के 1:15 की बताई जा रही है. हालांकि झंझारपुर थाना को 4:40 में सूचना दी गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस आधे घंटे के अंदर में उत्पाद थाना पर पहुंच कर तहकीकत शुरु की. घटनास्थल पर डीएसपी पवन कुमार भी पहुंचकर छानबीन की. साथ ही मुजफ्फरपुर की एसएफएल एवं जिला टेक्निकल पुलिस की टीम के द्वारा भी बारीकी से जांच की गई. एसएफएल की टीम के द्वारा सबूत के तौर पर कुछ सामान इकट्ठा कर कर ले जाया गया. उसके बाद दंडाधिकारी व मृतक के पिता के समक्ष शव को झंझारपुर थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस हर एक पहलू पर छानबीन कर रही है. उत्पाद थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में पुलिस लगी हुई है. जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात राजीव कुमार मिश्रा कैदी को छोड़कर खाना खाया. इसके बाद गरमी अधिक होने के कारण अपने चालक मित्र संदीप साह, श्याम कुमार, रौशन कुमार, सिपाही निरंजन कुमार सन्नी कुमार एवं एमटीएस प्रकाश कुमार के साथ छत पर सोने चला गया. रात एक से डेढ़ बजे के करीब छत से गिर गया. उत्पाद थानाध्यक्ष रंजीव कुमार झा ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में गिरने से पहले छत से पानी गिरते हुए दिख रहा है. उसके कुछ देर बाद ही राजीव को गिरते हुए दिखाई दे रहा है. वह विभाग द्वारा भाड़ा पर लिए गए एक स्कार्पियो का चालक था और यहां पिछले डेढ़ वर्ष से गाड़ी चला रहा था. रात में करीब 12 बजे वह दो होमगार्ड के जवान, एक एमटीएस व चार अन्य चालक के साथ छत पर सोने गया था. सीसीटीवी फुटेज में रात के एक बजकर 15 मिनट पर उसे गिरते हुए पाया गया है. डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि पुलिस हर बिंदु से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है