18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News आवास योजना के लिए जनगणना सूची नहीं होने से बढ़ी परेशानी

नगर निगम में शामिल हुए पंचायतों से बने वार्ड में पीएम शहरी आवास योजना का लाभ देने के लिए जनगणना सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्य बाधित हो रही है. जनगणना सूची नहीं मिलने से नगर निगम के सात वार्डो में आवास योजना बाधित है.

Madhubani News. मधुबनी. नगर निगम में शामिल हुए पंचायतों से बने वार्ड में पीएम शहरी आवास योजना का लाभ देने के लिए जनगणना सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्य बाधित हो रही है. जनगणना सूची नहीं मिलने से नगर निगम के सात वार्डो में आवास योजना बाधित है. राजनगर प्रखंड से एक भी तत्कालीन पंचायत की सूची निगम को नहीं सौंपी गयी है. विभाग ने एक बार फिर से इन वार्डो के लिए सूची बनाने का निर्देश दिया है. 31 अक्टूबर तक जरूरतमंद लाभुकों की सूची विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है. लेकिन रहिका के तीन व राजनगर से नगर निगम में शामिल पंचायत से बने वार्डो में इसकी सूची नहीं बन पा रही है. यहां की 2011 वाली जनगणना की सूची नहीं सौंपा जा गया है. नगर निगम मेयर कक्ष में शनिवार को इस समस्या के समाधान के लिए बैठक हुई. वार्ड पार्षद कविता झा ने कहा कि उनके वार्ड सात की सूची नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्षद मनीष कुमार सिंह ने इस तरह के अन्य मामले को रखा और कहा कि विभिन्न वार्डो की पूरी सूची प्राप्त नहीं होने के कारण काफी संख्या में गरीब व असहाय लोग इस योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने इस समस्या के समाधान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से विमर्श किया. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूची के लिए स्मारपत्र भेजा जाए. साथ ही यह जानकारी विभाग व उच्चाधिकारियों को भी दिया जायेगा. कर संग्रहकर्ता को मिली जिम्मेदारी नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार विहित प्रपत्र में पात्र लाभुकों की जानकारी संकलित करना है. संबंधित कागजात के साथ उसे जमा करना होगा. जिसकी स्वीकृति के बाद राशि आवंटन की संभावना है. इसके लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वार्ड एक से 35 तक के लिए सहायक स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जिसमें वार्ड एक से चार तक के लिए कर संग्रहकर्ता रंजीत भंडारी, वार्ड पांच से छह व वार्ड आठ के लिए वैद्यनाथ राम, वार्ड 7, 12, 14, 16, 17 व 18 के लिए मो. नसीम, वार्ड 16, 17 व 18 के लिए महेश राम, वार्ड 42, 43, 44 व 45 के लिए मो. जमीर, वार्ड 23, 24, 25 व 30 के लिए शमीम हैदर और वार्ड 31, 32, 34 व 35 के लिए अहमद अंसारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसी तरह टाउन प्लानर अदनाम के नेतृत्व में वार्ड 33, 36, 37 व 39 के लिए मो नुरूद्दीन, वार्ड 19, 20, व 29 के लिए बुद्धिनाथ राम, वार्ड 10, 11, 13 व 26 के लिए राम केवल पासवान, वार्ड 27, 28, 38, के लिए रौशन राम, वार्ड नौ, 15 व 22 के लिए विनोद राम और वार्ड 21, 40 व 41 के लिए मो. शुभान को प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी प्रगणनकों को प्रपत्र उपलब्ध करा दी गयी है. इसके लिए नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक को बनाया गया है. प्रपत्र के सभी कॉलम को भर कर नगर प्रबंधक व यूएलबी के प्रतिनिधि से हस्ताक्षरित कर जमा किया जायेगा. कार्यालय कार्यो व मार्गदर्शन के लिए कार्यपालक सहायक सुमित कुमार, एमएस आवास सहायक अमित कुमार व अभियंता शुभम कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. 25 अक्टूबर तक सर्वे का काम पूरा करने का निर्देश मेयर अरुण राय ने कहा है कि नगर निगम के सभी 45 वार्डो के गरीब व असहाय लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए सर्वे कर विभाग ने सूची व पूरी रिपोर्ट मांगी है. 25 अक्तूबर तक सर्वे का काम पूरा करना होगा. पूरी रिपोर्ट 31 अक्तूबर तक मुख्यालय को भेजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें