गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जिस दिन मेंटेनेंस के नाम पर दिन में बिजली बाधित रहती है उस दिन रात में अधिक फॉल्ट होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:10 PM

मधुबनी. गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जिस दिन मेंटेनेंस के नाम पर दिन में बिजली बाधित रहती है उस दिन रात में अधिक फॉल्ट होता है. बीते शुक्रवार को दिनभर मेंटेनेंस के नाम पर शहर के सभी 6 फीडर से बिजली की आपूर्ति बाधित रही. शाम में बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो उपभोक्ताओं को सुकून हुआ कि रात में बिजली मिलेगी. लेकिन बीते शुक्रवार की रात लोकल फॉल्ट के कारण उपभोक्ताओं को बिजली नसीब नहीं हुई. शहर के विभिन्न फीडरों में लगातार ट्रांसफाॅर्मर व केबल जलने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. शुक्रवार को एक साथ इमरजेंसी फीडर, हवाई अड्डा फीडर व मंगरौनी फीडर में कई ट्रांसफाॅर्मर में आग लगने व केबल जलने की शिकायत मिली. हवाई अड्डा फीडर में निधि चौक पर पहले ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गयी. उसको दुरुस्त किया गया तो इसी फीडर में रामचौक पर भी ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गयी. मंगरौनी फीडर में एक साथ कई जगह केबल जलने के कारण इस फीडर की बिजली लगातार चार घंटे से अधिक समय तक बाधित रही. वहीं बुद्धनगर कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के कारण उपभोक्ताओं को दो बजे रात में बिजली मिली. इमरजेंसी फीडर में कोतवाली चौक के नजदीक ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आने के कारण इस फीडर की बिजली भी शुक्रवार की रात तीन घंटे बाधित रही. शुक्रवार को उपभोक्ताओं को महज 6 से 7 घंटे ही बिजली मिली. खपत बढ़ने से हुई समस्या गर्मी के कारण शहर में शुक्रवार को चार मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गयी. अचानक ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफाॅर्मर जलने की शिकायत व केबल जलने की शिकायत बढ़ गयी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि एक दर्जन ट्रांसफाॅर्मर पर क्षमता से अधिक लोड हो गया है. जिसके कारण आए दिन समस्या उत्पन्न हो रही है. रामचौक, निधि चौक, गिलेशन बाजार, शंकर चौक, हार्ट हॉस्पिटल मंगरौनी सहित कई जगह पर ट्रांसफाॅर्मर पर क्षमता से अधिक लोड हो गया है. जिसके कारण परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सभी जगह पर ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए निर्देश दिया गया है, लेकिन लोकसभा चुनाव में सभी कर्मी लगे हुए हैं. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शहर में 16 मई तक 30 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी. लेकिन 17 मई को 4 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ जाने के कारण परेशानी होने लगी है. उन्होंने कहा कि खपत के अनुसार बिजली मिल रही है. लेकिन किसी जगह आकर कोई फॉल्ट होता है तो उस फीडर को पूरी तरह बंद करना पड़ता है. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत बढ़ जाती है. चुनाव के बाद जिस जगह के ट्रांसफाॅर्मर पर लोड अधिक है वहां अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version