Loading election data...

सड़क पर भवन सामग्री रखने से बढ़ी लोगों की परेशानी

नगर निगम प्रशासन की शिथिलता के कारण लोग मुख्य सड़कों पर बिना अनुमति के सामग्री रख कर भवन निर्माण कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:19 PM

मधुबनी. नगर निगम प्रशासन की शिथिलता के कारण लोग मुख्य सड़कों पर बिना अनुमति के सामग्री रख कर भवन निर्माण कर रहे हैं. सड़क पर महीनों सामग्री रखी रहती है. लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. जिसके कारण ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है. बालू , गिट्टी, ईंट आदि सामग्री सड़क पर रहने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है. सड़क किनारे रखी गई भवन निर्माण सामग्री लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. कई मुख्य सड़क से गुजरने पर सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल्स रखा मिल जाएगा. एक तरफ नगर की सड़कें अतिक्रमण के कारण संकरी होती जा रही है तो दूसरी तरफ भवन सामग्रियों के सड़क पर ही रख दिए जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर निर्माण सामग्री रखने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. लोग बिना अनुमति के सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल्स रख रहे हैं. हालांकि नगर निगम ने कई बार लोगों को चेताया है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लोग सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखने से बाज नहीं आ रहे है. लोग भवन निर्माण सड़कों पर रखकर ही अपना घर बना रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसकी उन्हें तनिक भी परवाह नहीं रहता है. आए दिन इसके कारण हादसा होता रहता है. वहीं जाम की समस्या भी उत्पन्न होती रहती है.

निगम को है कार्रवाई का अधिकार

निगम की मुख्य सड़कों के अलावा गली मोहल्लों में भवन निर्माण सामग्री अवैध तरीके से रखी जा रही है. जिससे मुख्य सड़क से लेकर गलियों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. यहां भी हादसे का डर बना रहता है. सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. लेकिन आपसी मनमुटाव एवं विभाग के डर से कोई किसी के खिलाफ शिकायत नहीं करता. हालांकि इसके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार नगर निगम के पास है. बावजूद नगर निगम कार्रवाई में शिथिलता बरत रही है. बताते चलें कि पिछले दिनों चकदह काली मंदिर के समीप बिल्डिंग मटेरियल पर बाइक सवार फिसलकर जख्मी हो गया था. यही हाल जीवछ चौक के समीप का भी है.

सड़क बाधा शुल्क लेने और जब्त करने का है प्रावधान

बिना किसी परमिशन के यदि सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखा जाता है और यदि इससे लोगों को परेशानी होती है तो सड़क बाधा शुल्क लिया जाना है. साथ ही चेतावनी देने के बाद भी संबंधी बिल्डिंग मटेरियल नहीं हटाता है तो उसे जब्त करने का भी प्रावधान है.

आने जाने में होती परेशानी

शहर के प्रभात कुमार, श्रवण झा, सुरेंद्र मिश्रा, जगदंबा प्रसाद, अरुण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जहां कहीं भी सड़क किनारे बड़ा निर्माण होता है. बिल्डिंग मटेरियल महीनों इसी तरह पड़ा रहता है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.

क्या कहते हैं नगर प्रबंधक

नगर प्रबंधक राजमणि कुमार ने कहा है कि सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों को कई बार मौखिक चेतावनी के साथ जुर्माना भी लगाया गया है. अगर सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल पाया गया तो जुर्माने के साथ सभी सामग्री जब्त कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version