26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क का निर्माण नही होने से परेशानी

प्रखंड कार्यालय से लगभग 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित डिहुलीसेर गांव से उच्चैठ तक जानेवाली कच्ची सड़क का अब तक निर्माण नहीं कराया जा सका है.

बेनीपट्टी . प्रखंड कार्यालय से लगभग 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित डिहुलीसेर गांव से उच्चैठ तक जानेवाली कच्ची सड़क का अब तक निर्माण नहीं कराया जा सका है. जबकि यह दशकों पूर्व की बनी वह सड़क है जो उच्चैठ, सलहा, बनाठपुर, खुटौना आदि गांव की दूरी को प्रखंड और अनुमंडल मुख्यालय से कम करने में अहम भूमिका निभाती है. इन इलाकों के अधिकांश लोग कम समय में और कम दूरी तय कर प्रखंड या अनुमंडल मुख्यालय तक पहुंचने के लिये इस सड़क से आवागमन करते रहे हैं. सड़क निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को वाहन परिचालन में परेशानी झेलनी पड़ती है. उच्चैठ वाया मल्हामोर बेनीपट्टी मुख्य सड़क में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. खासकर दुर्गा पूजनोत्सव व छठ जैसे पर्व के दौरान मुख्य सड़क पर घंटों तक लंबा जाम का लोगों को सामना करना पड़ता है. मुख्य सड़क में जाम लगने के बाद यही एक बाइपास सड़क प्रखंड कार्यालय से उच्चैठ और बरांटपुर गांव को परस्पर जोड़ती है. लेकिन इस सड़क की हालत बदतर है. अगर इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो लोगों को बेनीपट्टी से उच्चैठ, सलहा, बरांटपुर, पौआम सहित अन्य गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में सहूलियत होगी और दूरी कम होने के कारण लोग अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकेंगे. कई ग्रामीणों ने कहा कि सरकार या किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के इस बदहाल और उपेक्षित सड़क पर नहीं जा रही है. बीडीओ डॉ. रविरंजन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा भारत माला परियोजना के तहत डिहुलीशेर के निकट से होते हुए उच्चैठ तक नई सड़क निर्माण प्रस्तावित है. जो कई जिलों से गुजरते हुए बेनीपट्टी के उच्चैठ समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों को परस्पर जोडने का काम करेगी. संभवतः लोकसभा चुनाव के बाद इस नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. ऐसी स्थिति में राहगीरों को इस कच्ची सड़क से आवाजाही करने में सहूलियत होगी. हालांकि आनेवाले समय में इस कच्ची सड़क के निर्माण के लिये भी पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें