नलजल योजना से जलापूर्ति नहीं होने से बढ़ी परेशानी
ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. सरिसबपाही पूर्वी पंचायत व पश्चिमी पंचायत में नलजल का कनेक्शन रहने के बाद भी लोगों को समय से पानी नहीं मिल रहा है.
मधुबनी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. सरिसबपाही पूर्वी पंचायत व पश्चिमी पंचायत में नलजल का कनेक्शन रहने के बाद भी लोगों को समय से पानी नहीं मिल रहा है. सरिसबपाही पश्चिमी पंचायत में बिजली आपूर्ति में व्यवधान होने के कारण नल जल योजना का मोटर काम नहीं कर रहा है. जबकि पूर्वी पंचायत में कई जगह पाइप लीकेज रहने व बोरिंग में खराबी आने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि पूर्वी पंचायत में क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त करने के लिए संवेदक को भेजा गया है. उन्होंने कहा पश्चिमी पंचायत के मुखिया से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में लगे बिजली के ट्रांसफाॅर्मर से हमेशा लो वोल्टेज मिल रहा है. लो वोल्टेज के कारण नल जल में लगे मोटर को समुचित बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. जब तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला जाएगा नल जल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है