नाला सफाई के बाद कचरा नहीं उठाने से बढ़ी परेशानी
शहर के कई मुख्य सड़कों के किनारे स्थित नाले की सफाई के बाद कई दिनों तक कचरा नहीं उठाये जाने के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.
मधुबनी. शहर के कई मुख्य सड़कों के किनारे स्थित नाले की सफाई के बाद कई दिनों तक कचरा नहीं उठाये जाने के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. नाला से निकाले गए गंदगी व कचरे की बदबू की वजह से लोगों को घर से निकलने में कठिनाई हो रही है. शहर के बिजली कॉलोनी व तिरहुत कॉलोनी जाने वाले रास्ते में कई दिनों से सड़क के किनारे नाले का गंदगी जमा रहने के कारण लोग परेशान हैं. लोगों को पैदल चलने भी परेशानी हो रही है. तिरहुत कॉलोनी के जीसी झा ने कहा कि नाले की सफाई करने के बाद कचरा व गंदगी सड़कों पर ही छोड़ दिया जाता है. जिससे निकल रही बदबू से जीना मुहाल हो गया है.गंदगी के कारण मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. बिजली कॉलोनी के प्रकाश कुमार ने कहा कि नाले की सफाई के बाद सड़क पर ही गंदगी छोड़ दिये जाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. नाले की सफाई के बाद तत्काल या दूसरे दिन गंदगी को हटा देने से लोगों को राहत मिलती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है