धोबिया टोली से मैक्सी स्टैंड जाने वाली सड़क में जल जमाव से बढ़ी परेशानी
जिला मुख्यालय के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के धोबिया टोली, मंडल टोला व मुस्लिम टोला मोहल्ले में लगभग दो माह से सड़क पर जल जमाव रहने के कारण यहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
मधुबनी. जिला मुख्यालय के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के धोबिया टोली, मंडल टोला व मुस्लिम टोला मोहल्ले में लगभग दो माह से सड़क पर जल जमाव रहने के कारण यहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बुधवार को इन टोलों में रहने वाले दर्जनों लोगों ने सड़क पर आकर आक्रोश व्यक्त किया. धोबी टोल के ओम प्रकाश साफी, सीताराम साफी, रानी देवी, मनोज साफी, विनोद साफी, मो. हीरा, रवि साफी, विक्रम, साफी, धम्मा साफी, बेचन साफी, किरण पासवान, लाल बाबू सहित कई लोगों ने बताया कि सड़क का पानी महादलित बस्ती के घरों में घुस जाता है. जिससे बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. नाले का पानी महीनों से सड़क पर बहने के कारण मच्छर का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. धोबी टोल निवासी ओम प्रकाश साफी ने बताया कि मोहल्ले में कई निजी लोगों का ट्रांसपोर्ट की दुकान चलती है. जिसमे प्रतिदिन दर्जनों वाहन आने जाने के कारण नाला टूट गया है. नाले से निकल रही दुर्गंध युक्त गंदगी व पानी सड़क से घर में आ जाने के कारण मोहल्ला में रहना दुश्वार हो गया है. रानी देवी ने कहा कि केनरा बैंक के पीछे स्थित धोबिया टोली शहर के बीच में है. यहां बड़े-बड़े डॉक्टर व व्यवसायी रहते हैं. फिर भी इस मोहल्ला की साफ-सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है. नगर निगम या वार्ड नंबर 24 के वार्ड पार्षद भी सड़क पर जमा पानी व गंदगी की सफाई के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं. लाल बाबू साह ने कहा कि केनरा बैंक से मैक्सी स्टैंड एवं केनरा बैंक से डॉ. राजीव रंजन के क्लिनिक जाने वाली गली में लोग कीचड़ से भरे पानी होकर ही जा पाते हैं. यह स्थिति सालों भर बनी रहती है. कारण क्षतिग्रस्त नाले की गंदगी सालोंभर इस सड़क पर जमा रहता है. लेकिन किसी पदाधिकारी का ध्यान नहीं जाता है. मोहल्ला के लोग कीचड़ से होकर आने-जाने को विवश हैं.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड नंबर 24 के वार्ड पार्षद जमील अंसारी ने कहा कि केनरा बैंक से मैक्सी स्टैंड जाने वाली सड़क व नाला क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. सड़क के साथ नाला निर्माण के लिए नगर निगम ने प्रस्ताव पास कर दिया है. टेंडर निकलने की प्रक्रिया चल रही है. बरसात के बाद दो सड़क व नाला निर्माण का काम शुरू हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है