Madhubani News. मधुबनी. मौसम की मेहरबानी से बीते बुधवार की शाम व रात बारिश होने के कारण अस्पताल रोड, ऑफिसर कॉलोनी पंचवटी चौक में घुटना भर पानी लग जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिसके कारण लोगों को कहीं आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल रोड में दवा की दुकान करने वाले व्यवसायियों ने कहा है कि हर वर्ष नगर निगम प्रशासन द्वारा नाले की उड़ाही की जाती है. लेकिन नाला से पानी निकलकर कहां जाएगा इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. संतोष गुप्ता, मोहन झा ने कहा कि नगर निगम को पहले जलनिकासी पर काम करना चाहिए. जब तक इस पर काम नहीं होगा तब तक सड़क पर पानी लगना बंद नहीं होगा. दवा दुकानदारों ने कहा कि अगर अच्छी बारिश होगी तो हम दुकान में भी पानी घुस जाएगा. ऑफिसर कॉलोनी में भी बारिश होने के कारण कॉलोनी की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई मकान के निचले फ्लोर में भी पानी घुस गया है. जिसकी वजह से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है