सड़क पर जलजमाव से राहगीर की बढ़ी परेशानी
प्रखंड क्षेत्र के पंचायत में जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफर करना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत में जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफर करना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हल्की बारिश के बाद ही सड़क पर जल जमाव की स्थिति विकराल हो गई है. जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कई बार स्थानीय लोगों द्वारा आकृष्ट कराया गया, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. प्रखंड क्षेत्र के बरहा, परसौनी,औसी, मुरलियाचक, भैरवा, घाट भटरा, सहित कई ऐसे गांव है जहां हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती है. बारिश के बाद हालात और भी बद से बदतर हो जाती है. ग्रामीण अखिलेश कुमार झा, संतोष कुमार झा, श्रवण झा का कहना है कि नाला का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. जिसे विद्यालय जाने वाले छात्र छात्रों, व्यापारियों गैस गोदाम के गाड़ी जन वितरण विक्रेता के गाड़ी सहित आम राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर रैनकट और जल जमाव के कारण आए दिन राजगीर दुर्घटना का शिकार भी होते रहते हैं. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सबसे अधिक हालत खराब परसौनी मोहल्ला का है. जहां नाला की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव हमेशा सड़कों पर बना रहता है. प्रखंड क्षेत्र के कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां सड़क पर कीचड़ से लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है