Madhubani News. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर निकाला जुलूस
प्रखंड मुख्यालय बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस की खुशी में सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला.
Madhubani News. बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस की खुशी में सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला. जिसमें कछरा, समदा, मेघवन, नजरा, बसैठ, बेहटा, बेनीपट्टी, लदौत, मोहम्मदपुर, हरदिया टोल, कटैया, अंधरी, दामोदरपुर व बेनीपट्टी के मुस्लिम मोहल्ला के लोगों ने भाग लिया. जुलूस में बच्चे, युवा और वृद्ध सभी उम्र के लोग शामिल थे. अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिन व रातभर जगकर अल्लाह की इबादत करेंगे. हजरत मोहम्मद के पाक वचनों को पढ़कर उन्हें याद करेंगे. वहीं, शिया मुसलमान मोहम्मद को अपना उत्तराधिकारी मानते हैं. हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से मनाया जाता है. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घर और मस्ज़िद को भी आकर्षक ढंग से सजाया. नमाज़ और संदेश को पढ़ने के साथ-साथ गरीबों को दान भी दिया. अपने घर में ही कुरान पढ़ा. मान्यता है कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन कुरान का पाठ करने से अल्लाह का रहम बरसता है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस कड़ी चौकसी बरती रही. जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस की खुशी में जुलूस मोहम्मदी निकालकर खुशी का इजहार किया. मौके पर मौजूद दंडाधिकारियों की उपस्थिति में बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी भी विधि व्यवस्था संभालने में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है