कंपनी के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम
इंडिया गोल्ड चाय के 25 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह के साथ मनाया गया.
मधुबनी. इंडिया गोल्ड चाय के 25 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एक निजी होटल के सभागार में मेयर अरुण राय, कंपनी के डायरेक्टर श्रवण पूर्वे, एमडी साहिल कुमार, कामेश्वर जी अर्जुन पंजियार, रंजीत पूर्वे, दिलीप पूर्वे, सुरेश साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद केक काटने की रस्म हुई. मौके पर 125 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर, कर्मचारी व गणमान्य खुशी साझा करने और सफलता का जश्न मनाने के लिए इसमें शामिल हुए. मेयर अरुण राय ने संबोधित करते हुए कहा कि समय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण घटक है और कंपनी के 25 वर्षों का मेहनत का फल है. कंपनी समय की कसौटी पर खरी उतरी है. इस तरह आप में से हर कोई इस महान सपने के सच होने के क्षण के लिए जिम्मेदार रहा है. निदेशक श्रवण पूर्वे ने कहा कि सफलता के लिए दृढ़ता और दृढ़ता के 25 वर्षों का जश्न मना रहा है. हमने इंडिया गोल्ड चाय कंपनी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मनाया. इसमें इसकी 25वीं रजत जयंती का भव्य जश्न मनाया गया. यह कार्यक्रम आज जो कुछ भी कंपनी को बनाने में शामिल सभी लोगों की सफलता, विकास और जुनून को दर्शाता है. एमडी साहिल कुमार ने यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि कंपनी को इतनी ऊंचाइयों तक ले जाने में सभी ने जिम्मेदारी पूर्वक काम किया है. इसी निष्ठा के साथ आगे भी काम होता रहे. निश्चित रूप से हम देश स्तर पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा कूपन निकला गया. इसमें कार, मोटरसाइकिल, फ्रिज, एलइडी टीवी सहित अन्य इनाम दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है