संत कबीर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
अखिल भारतीय एससी-एसटी परिसंघ की जिला इकाई द्वारा डॉ. विजय शंकर पासवान की अध्यक्षता में रविवार को महान संत कबीर की जयंती मनायी गयी.
मधुबनी. अखिल भारतीय एससी-एसटी परिसंघ की जिला इकाई द्वारा डॉ. विजय शंकर पासवान की अध्यक्षता में रविवार को महान संत कबीर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने कहा कि संत कबीर एक महान समाज सुधारक थे. उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं . प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ विजय शंकर पासवान ने कहा कि संत कबीर आधुनिक भारत के निर्माता थे. संत कबीर कागज की लेखनी के बजाय आंखों से देखी चीजों पर अधिक विश्वास करते थे. कबीर ने कहा था कि तुम कहते कागज की लेखी, मैं कहता अखियां की देखी. डॉ अशोक कुमार ने कहा कि संत कबीर प्रेरणा के स्रोत थे. अधिवक्ता बालेश्वर पासवान व डॉ. टीके दास ने कहा की संत कबीर अंधविश्वास एवं बाह्य आडंबर से दूर एक समता मूलक समाज बनाना चाहते थे. मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार एवं शिक्षक रमेश पासवान ने कहा कि संत कबीर के मार्ग पर चलकर ही हम एक अच्छे समाज के बारे में सोच सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन परिसंघ के संयुक्त सचिव सियाराम सदा व धन्यवाद ज्ञापन प्रवेश पासवान ने किया. इस अवसर पर सुबोध कुमार, राम केवल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है