फुलपरास. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुअरवा प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वार्षिक मूल्यांकन 2024 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक का वितरण करने के साथ सभी वर्गों में अव्वल आने वाले बच्चों को मेडल प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में पुरस्कार का वितरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानवेंद्र कुमार नवीन एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुलपरास ने किया. संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि विगत सत्र में विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा कड़ी मेहनत की गई है. बेहतर प्रदर्शन बच्चों ने किया है. कहा कि शिक्षा राष्ट्र और समाज के प्रगति का आधार है. इसीलिए अभिभावक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें. सरकार बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, नि:शुल्क पुस्तक-डायरी ,मध्याह्न भोजन सहित कई सुविधा दी जा रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिदिन ससमय विद्यालय में उपस्थित करना चाहिए. सरकारी विद्यालयों की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है. भूमि सुधार उप समाहर्ता ने कहा कि बच्चे यदि शिक्षित होंगे तो वह जीवन में हर मुकाम को पा सकते हैं. अभिभावक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. बच्चों द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा, स्त्री शिक्षा पर आधारित गीत नृत्य, नाटक आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में प्रमुख राम पुकार यादव, कृष्ण कुमार, यशोधर प्रसाद मंडल, युदुवेंद्र प्रसाद साहू, बबीता कुमारी, अनिता कुमारी, नीतू कुमारी, रामबाबू महतो, प्रेम चंद्र प्रसाद, मोतीलाल यादव, रतन यादव, बद्री यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है