Madhubani News. 27 निम्न वर्गीय कर्मियों का उच्च वर्गीय कर्मी में प्रोन्नति

समाहरणालय संवर्ग के 27 निम्न वर्गीय कर्मियों की प्रोन्नति दी गयी है. स्क्रीनिंग समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार उच्चवर्गीय लिपिक के पद पर उनके विहित वेतनमान सहित अस्थायी स्थानापन्न के तहत कार्यकारी प्रभार दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 10:31 PM

Madhubani News. मधुबनी. विभागीय निर्देश के आलोक में समाहरणालय संवर्ग के 27 निम्न वर्गीय कर्मियों की प्रोन्नति दी गयी है. स्क्रीनिंग समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार उच्चवर्गीय लिपिक के पद पर उनके विहित वेतनमान सहित अस्थायी स्थानापन्न के तहत कार्यकारी प्रभार दिया गया है. प्रोन्नति पाने वाले निम्नवर्गीय कर्मियों में अंचल कार्यालय बेनीपट्टी के कुलदीप कुमार, अनुमंडल कार्यालय जयनगर के घनश्याम सिंह, प्रखंड कार्यालय फुलपरास के इजहारुल हक, अंचल कार्यालय फुलपरास के देव कुमार नकहाना, जिला निर्वाचन शाखा के जीवछ कुमार राम, अंचल कार्यालय मधेपुर के रंजीत कुमार झा, प्रखंड कार्यालय बासोपट्टी के राजीव कुमार, अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी के संजय चौधरी, जिला राजस्व शाखा की अनिता कुमारी, जिला पारगमन शाखा के रवि भास्कर, जिला अभिलेखागार शाखा में प्रतिनियुक्त प्रखंड कार्यालय बासोपट्टी के पुष्पक कुमार सिंह, जिला नजारत शाखा संजीव कुमार कर्ण, अंचल कार्यालय कलुआही के चांदनी कुमारी, अनुमंडल कार्यालय के सदर रीना कुमारी, प्रखंड कार्यालय मधेपुर के पारस कुमार कंठ, जिला अभिलेखागार शाखा के प्रतिनियुक्त जिला गोपनीय शाखा के प्रभाकर ठाकुर, जिला नीलाम पत्र शाखा के मो. इमामुद्दीन, अंचल कार्यालय पंडौल में प्रतिनियुक्त जिला गोपनीय शाखाके मो. सफियान बदर, जिला राजस्व शाखा के जिला परिवहन शाखा में प्रतिनियुक्त राज किशोर पासवान, अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी के दीपक कुमार झा, अनुमंडल कार्यालय जयनगर के कमलाकांत चौधरी, प्रखंड कार्यालय झंझारपुर के मनोज कुमार आनंद, जिला कोषागार के अभिषेक आर्यन, जिला विकास शाखा के राजीव रंजन, प्रखंड कार्यालय बाबूबरही के ध्रुव कुमार ठाकुर, जिला आपूर्ति शाखा के विश्वजीत कुमार सिंह को प्रोन्नति दी गयी है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला स्थापना शाखा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उच्चपद का कार्यकारी प्रभार पूर्णत: अस्थाई व्यवस्था के तहत नियमित प्रोन्नति का निर्णय होने तक विहित वेतनमान लेवल सहित योगदान की तिथि से देय होगी. सभी संबंधित लिपिक प्रोन्नत पद पर अपने वर्तमान पदस्थापना कार्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. उनके योगदान की सूचना सभी संबंधित कार्यालय प्रधान व डीएम को उपलब्ध कराएंगे. भविष्य में नियमित प्रोन्नति होने के बाद और अस्थाई व्यवस्था के अंतर्गत उच्चतर पद का लाभ प्राप्त करने वाले प्रत्येक लोक सेवक यह सुविधा लगातार प्राप्त करते रहेंगे. यदि नियमित प्रोन्नति की प्रक्रिया में अस्थाई व्यवस्था के तहत उच्चतर पद का प्रभार धारित लोक सेवक किसी कारणवश प्रोन्नत नहीं हो सके तो उसे उच्चतर पद से उनके मूल पद पर वापस कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version